स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत कार्ड बनाने की धांधली के कारण सचिव रणवीर सिंह द्वारा हटा दी गई एमडी इंडिया कंपनी को दूसरे सचिव ओमप्रकाश ने फिर से गले लगा लिया।
कुलदीप एस. राणा
सचिवालय में बैठे हुक्मरानो ने एक बार फिर नियम-कानून ताक पर रख एक नए कारनामे को अंजाम देने का काम किया है। राज्य के चिकित्सा विभाग ने अपने पूर्व अफसर के आदेशों को हाशिए पर रख अपनी एक योजना के क्रियान्वयन के लिए एमडी इंडिया हेल्थ केयर (टीपीए) प्रा.लि. नाम की कंपनी के साथ फिर से अनुबंध किया है। कुछ साल पहले इसी कंपनी को विभाग की एक योजना में लापरवाही बरते जाने पर पूर्व अफसर द्वारा योजना से निष्कासन का आदेश दिया जा चुका था। शासन में उच्च पदों पर बैठे विभागीय अफसर से निकटता के दम पर एमडी इंडिया ने राज्य में चल रही मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना (एमएसबीवाई) के दूसरे चरण में थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेशन का काम फिर से हासिल कर लिया।
वर्ष 2010 तत्कालीन बीजेपी सरकार ने प्रदेश के राजकीय कर्मचारियों (सेवारत/ सेवानिवृत) के लिए यू हेल्थ स्मार्ट कार्ड नाम से एक योजना आरंभ की, जिसके अंतर्गत कर्मचारियों व उनके परिवारों को बीमारी के दौरान इलाज में स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल सके। इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए हेल्थ सेक्टर में काम करने वाली महाराष्ट्र की एमडी इंडिया हेल्थ केयर (टीपीए) प्रा.लि. कंपनी के साथ अनुबंध किया गया, जिसमें 1.4 करोड़ की सालाना राशि पर उत्तराखंड शासन और एमडी इंडिया के मध्य एमओयू साइन हुआ। योजना की शुरुआत में एमडी इंडिया कंपनी को राज्य के लगभग 225 लाख कर्मचारियों/पेंशनर्स के लिए यू हेल्थ स्मार्ट कार्ड बनाने थे, जिससे कर्मचारी 1 अप्रैल 2011 से योजना के लिए सूचीबद्ध किए हुए राज्य के विभिन्न चिकित्सालयों में कैशलेश उपचार का लाभ ले सकें, किंतु एक वर्ष बीत जाने के बाद भी एमडी इंडिया मात्र 5500 कार्ड ही बना पाई और अब तक इस कार्य के एवज में वह 70 लाख रुपये तक का भुगतान लेने सफल हो चुकी थी।
अपनी इन तमाम कारगुजारियों के दौरान अचानक एमडी इंडिया ने बीच में ही योजना के लिए अपनी सेवाएं देना बंद कर दिया, जिससे कर्मचारियों के स्मार्ट कार्ड बनने की प्रक्रिया रुक गयी व जिनके कार्ड बन चुके थे, उनकी कैशलेश सुविधा बाधित हो गई। यह प्रकरण जब शासन में पहुंचा तो कंपनी द्वारा अचानक बीच में कार्य करना बंद कर देने से नाराज तत्कालीन प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रणबीर सिंह ने अगस्त 2012 में एमडी इंडिया (टीपीए) प्रा.लि. को योजना से निष्कासित करने के निर्देश दे दिए और 7 अगस्त 2012 के बाद योजना संचालन व चिकित्सालयों से प्राप्त समस्त दावों के अनुमोदन और निस्तारण का कार्य चिकित्सा निदेशालय के यू हेल्थ प्रकोष्ठ को सौंप दिया।
इस बीच सचिवों के कार्यक्षेत्र में बदलाव होने के बाद रणबीर सिंह के हटने के बाद चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का जिम्मा वरिष्ठ नौकरशाह ओम प्रकाश के हाथों में आ गया। इसी दौरान हरीश रावत ने भी राज्य के वोटर्स को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा (एमएसबीवाई) के नाम से एक योजना शुरू की। तमाम उठापठक के साथ चल रही एमएसबीवाई योजना को जब कुछ बदलाव के साथ दूसरे चरण के लिए तैयार किया गया तो योजना को संचालित करने हेतु एक बार फिर एमडी इंडिया हेल्थ केयर (टीपीए) प्रा.लि. को अनुबंधित किया गया। प्रमुख सचिव के बदलते ही एमडी इंडिया की किस्मत भी बदल गई। विभाग के पूर्व सचिव द्वारा दिए गए आदेशों को दरकिनार कर एमएसबीवाई योजना में टीपीए के कार्य हेतु एमडी इंडिया कंपनी को शामिल करने से वर्तमान सचिव ओम प्रकाश की नीतियों पर संदेह होने लगता है कि वह सरकारी योजनाओं के संचालन में भ्रष्टाचार के प्रति कितने गंभीर हैं। संदेह और गहरा जाता है जब ओमप्रकाश वर्तमान में भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस की बात कहने वाले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की सरकार में भी प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री हैं।