देहरादून के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय दृष्टिबाधितार्थ संस्थान में पढ़ने वाले छात्र के साथ स्कूल के ही अध्यापक ने सेक्सुअल हरासमेंट किया
बचपन बचाओ आंदोलन के सदस्य सुरेश उनियाल ने स्थानीय थाने में अध्यापक के खिलाफ लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम वर्ष 2012 के अंतर्गत धारा 5/6 में मुकदमा पंजीकृत करवाया है।
पुलिस मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है।
इससे पहले भी संस्थान में बच्चों के उत्पीड़न की शिकायतें आती रही है।
इस स्कूल में दृष्टि बाधितार्थ बच्चे पढ़ते हैं और यह एक रेजिडेंशियल स्कूल है।