जाते-जाते छात्रों को पढ़ाना नही भूले डीएम 

विगत चार महीनों से जीआईसी उत्तरकाशी मे 12 वीं क्लास को जीव विज्ञान पढ़ा रहे थे डीएम आशीष कुमार।
गिरीश गैरोला 
अपने 10 महीने के कार्यकाल मे उत्तरकाशी के डीएम डॉक्टर आशीष कुमार जाते-जाते भी अपने छात्रों की क्लास को समय देना नहीं भूले।
अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाल कर डीएम जीआईसी उत्तरकाशी की 12वीं क्लास को विगत चार महीनों से जीव विज्ञान पढ़ा रहे थे। डॉक्टरों आशीष कुमार को शासन मे अपर सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है।
 शिक्षक के रूप मे डीएम से क्लास मिलने पर छात्र भी बेहद उत्साहित थे। अपने उत्तरकाशी के कार्यकाल के अंतिम दिन डीएम ने छात्रों को बताया कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। इसमे किसी भी शॉर्टकट  की उम्मीद न करें।
 डीएम ने बताया कि चार महीने मे छात्रों की परफ़ोर्मेंस मे काफी सुधार हुआ है। उन्होने बताया कि बनारस का निवासी होने के नाते उनका गंगा के उद्गम उत्तरकाशी से विशेष लगाव है और आगे भी उनके स्तर का कोई भी काम हो तो वे सदैव आगे रहेंगे।डीएम के कार्यकाल की क्षेत्र के लोग  सराहना कर रहे हैं तथा उनके कम समय में ही स्थानांतरण के कारण नाराज भी हैं।
- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!