कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के गदरपुर में एक ज्वैलर्स की दुकान में दो चोर हाथ साफ करते सी.सी.टी.वी.कैमरे में कैद हुए हैं। दुकान स्वामी को चोरी का पता तब चला जब वह अपने सोने के आभूषण गिनकर वापस रख रहा था। चोरी का पता चलने के बाद सी.सी.टी.वी.कैमरे को मदद ली गई तो सच्चाई सामने आ गई। पुलिस को सूचना दी गई। वीडियो फुटेज के आधार पर चोरों की धरपकड़ में लग गई है ।
देखिए वीडियो
उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर स्थित शिशु मंदिर रोड पर ढिल्लों ज्वैलर्स है, जहां बुधवार को अज्ञात चोरों ने लगभग दो लाख रूपये की ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया। ढिल्लों ज्वैलर्स के स्वामी रमेश लाल ढिल्लों को चोरी का उस समय पता चला, जब उन्होंने ग्राहकों को सामान दिखाने के बाद उसे गिनकर वापस रखा। उन्हें सामान में दो लाख रुपये मूल्य की सोने की बालियों और झुमके से भरी एक पन्नी कम मिली। रमेश लाल ने यह बात अपने बेटे तरुण को बताई।
चोरी का तब पता चला जब तरुण ने दुकान में लगे सी.सी.टी.वी.कैमरे की रिकॉर्डिंग को देखा। दुकान में लगे कैमरे में दोनों अज्ञात चोरों को चोरी करते साफ देखा जा सकता है। आनन फानन में तरुण और उसके पिता द्वारा शोर मचाकर लोगों को एकत्रित किया गया । दोनों बाजार की तरफ चोरों को देखने के लिए भागे। इस पूरी घटना की जानकारी गदरपुर पुलिस को दी गई जो अब वीडियो फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है ।