नीरज उत्तराखंडी
उत्तरकाशी के बड़कोट निवासी गौरव नेगी का उत्तराखंड की अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए चयन होने से क्षेत्र के खेल प्रेमियों व गौरव के परिजनों में खुशी माहौल है।
गौरव नेगी का परिवार बड़कोट तहसील मुख्यालय से दो किलोमीटर की दूरी पर पौंटीपुल में रहता है।
यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जशोदा राणा , ब्लाक प्रमुख रचना बहुगुणा, जेष्ट उप प्रमुख प्रकाश असवाल , कनिष्ट प्रमुख श्याम सिंह राणा , भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल , काग्रेंस ओबीसी प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष संजय डोभाल , पूर्व ब्लाक प्रमुख जगवीर भण्डारी सहित समाजसेवियों , जनप्रतिनिधियों ने गौरव और उनके माता पिता को बधाई दी है।
बताते चलें की गौरव का परिवार मूलरूप से उत्तरकाशी जनपद के ग्राम दूँगी (धनारी)तहसील डुंडा का रहने वाला है। लेकिन 1997 -98 में वे यहाँ पौंटी पुल के पास मकान बनाकर स्थाई रूप से निवास कर रहे है । गौरव नेगी के पिता गणेन्द्र सिंह नंगी खाद्य एंव आपूर्ति विभाग में पूर्ति उप निरीक्षक के पद पर तैनात है ।जबकि माँ अनिता नेगी एक कुशल गृहणी है।
गौरव की माता श्रीमती अनिता ने बताया कि गौरव का मन बचपन से ही पढ़ाई के बजाय खेलकूद में ज्यादा लगता था।जिसके फलस्वरूप उसका एडमिशन महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कालेज देहरादून में करवाया गया ।उसकी क्रिकेट में अत्यधिक रुचि बचपन से रही है।अभी तक कई क्रिकेट क्लबो में गौरव क्रिकेट खेल चुका है।तथा उसका बलेबाजी में सर्वश्रेस्ठ प्रदर्शन 68 गेंदों में 10 चैकों व 12 छक्कों की सहायता से नाबाद 140 रनों की पारी रही है। अपने बेटे का उत्तराखंड राज्य अंडर-19 टीम में चयन पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए गौरव को आगे बढ़ने के लिए बधाई दी है। उत्तरकाशी जनपद में दर्जनों लोगों ने गौरव के माता पिता को बधाई दी है।