उत्तरकाशी। बढ़ती मानसिक विकलांगता की समस्या को ध्यान में रखते हुए बाल विकास परियोजना पुरोला इकाई ने नई पहल की शुरुआत की है। इसके तहत गुरुवार 22 फरवरी २०१८ को बाल विकास परियोजना, पुरोला उत्तरकाशी के तत्वावधान में पुरोला तहसील के सभागार में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें रैफल चैशायर होम देहरादून के विशेषज्ञ श्रीमती गंगा सिंह, श्रीमती पुष्पा फस्र्वाण एवं श्री विक्रम शामिल हुए। इन सभी विशेषज्ञों द्वारा मानसिक एवं शारीरिक रूप से विकलांग बच्चों की स्वास्थ्य एवं अन्य देखभाल संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण क्षेत्र की आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकत्रियों को दिया गया। उल्लेखनीय है कि ग्राम स्तर पर आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। यदि इन कार्यकत्रियों को इस तरह के प्रशिक्षण व कार्यशाला आयोजित कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा तो निश्चित तौर पर ग्रामीण जनता को इसका फायदा मिलेगा।
इस मौके पर कार्यक्रम में एसडीएम पुरोला श्री पी.एस. राणा, सीडीपीओ पुरोला श्री सुभाष चन्द्र, सुपरवाइजर श्रीमती कौशल्या बधानी आदि उपस्थित रहे। शुक्रवार 23 फरवरी को मानसिक विकलांग बच्चों व उनके माता-पिता को प्रशिक्षण दिया जाएगा।