पूर्व सीएम स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी के पुत्र रोहित शेखर की हत्या का जुर्म उनकी पत्नी अपूर्वा ने कबूल कर लिया है।
सुप्रीम कोर्ट की वकील अपूर्वा अब इस हत्या को गैर इरादतन हत्या साबित करने की कोशिश में जुटी हुई है। वहीं दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम को फॉरेंसिक रिपोर्ट के आने का इंतजार है, ताकि तत्काल अपूर्वा को गिरफ्तार किया जा सके।
ऐसे टूटा मनोबल
गौरतलब है कि अपूर्वा का क्राइम ब्रांच की इन्वेस्टिगेशन के दौरान मनोबल आखिरकार टूट ही गया।
जब क्राइम ब्रांच के जांच अधिकारियों ने अपूर्वा को पूछा कि वह रात 1:30 बजे रोहित से मिलने पहले तल पर बने कमरे में क्यों गई थी और एक घंटे बाद 2:30 बजे क्यों वापस आ गई !
अपूर्वा ने यह बताने की कोशिश की कि वह रोहित शेखर की तबीयत चेक करने गई थी किंतु जब उससे यह पूछा गया कि यदि तबीयत की इतनी चिंता थी तो फिर दूसरे दिन 4:00 बजे शाम तक रोहित की खोज खबर क्यों नहीं की गई, इस बात पर अपूर्वा टूट गई और बताया कि उसने घटना वाली रात रोहित शेखर को वीडियो कॉल की थी जिसमें यह पता चल गया था कि रोहित शेखर अपनी एक करीबी महिला मित्र के साथ शराब पी रहा था जिससे वह बौखला गई थी और इस बात पर उन में झगड़ा हो गया था। झगड़े में दोनों ने एक दूसरे का गला दबाया जिससे संभवतः दम घुटने से रोहित शेखर की मौत हो गई।
गैर इरादतन हत्या ठहराने की कोशिश
यही नहीं अपूर्वा ने इसे गैर इरादतन हत्या साबित करने की कोशिश करते हुए यह भी कहा कि वह जून में तलाक लेने वाले थे ऐसे में वह भला रोहित की हत्या करने जैसा कदम क्यों उठाती ! अपूर्वा ने कहा है कि झगड़े में रोहित का गला जोर से दब गया होगा।
अपूर्वा के पास इस बात का भी कोई जवाब नहीं था कि उसने अपने व्हाट्सएप चैट और मैसेंजर की चैट डिलीट करने के साथ ही अपना मोबाइल फॉर्मेट क्यों किया !
क्राइम ब्रांच को गिरफ्तारी के लिए किसका इंतजार
अपूर्वा ने हत्या की रात के बाद वाली सुबह 11:00 बजे दिल्ली से बाहर जिस व्यक्ति को फोन किया था, उसको भी अभी तक क्राइम ब्रांच की टीम मिल नहीं पाई है। पुलिस उस व्यक्ति से भी मिलने का प्रयास कर रही है ताकि यह जाना जा सके कि अपूर्वा ने उससे किस तरह की बात या सुझाव प्राप्त करने को फोन किया था !
बहरहाल अपूर्वा के इस इकबालिया बयान के बाद पुलिस को रोहित और अपूर्वा के नाखून तथा खून के नमूनों की फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है ताकि यह पता चल सके कि हत्या में केवल अपूर्वा शामिल थी अथवा कोई और भी उसके साथ मौजूद था। यह रिपोर्ट मिलते ही अपूर्वा को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।