नीरज उत्तराखंडी
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के मोरी बाजार में एक व्यापारी पर महिला कांस्टेबल ने अश्लील तंज कसने का आरोप लगाया। इस पर पुलिस ने आरोपी युवक को थाने में तलब किया और पूछताछ की। वहीं पुलिस द्वारा युवक को अनावश्यक परेशान करने के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बन्द कर जुलूस निकाला।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक महिला कांस्टेबल ने मोरी के रेडीमेड व्यापारी मनदीप रावत पर दुकान में उन पर तंज कसने का आरोप लगाते हुए थाने में बुलाया था। हालांकि थाने में पुलिस कर्मियों ने युवा व्यापारी से माफी पत्र लिखवाकर छोड़ दिया। करीब चार घंटे बाद मनदीप के थाने से लौटने पर व्यापारियों को इस घटना का पता चला। युवा व्यापारी मनदीप सरल स्वभाव के साथ ही मृदुभाषी है। किसी को भी महिला पुलिस कास्टेबल द्वारा उन पर लगाए गए आरोप का विश्वास नहीं हो रहा। मनदीप ने बताया कि वहाँ कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा उससे रूपये की मांग की गई, जिस पर आक्रोशित व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर बाजार बंद कर दिया। व्यापारियों ने कहा कि पुलिस कर्मी यहाँ खुुुलेआम वसूली कर व्यापारियों को परेशान करते रहते हैं। घटना की खबर सुनते ही मौके पर पहुँचे एसडीएम पूरण सिंह राणा ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आश्वासन पर व्यापारी शांत हुए। थानाध्यक्ष दीप कुमार ने भी घटना के लिए व्यापारियों से खेद व्यक्त किया।
व्यापार मंडल ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पुलिस के कुछ सिपाहियों पर अनावश्यक उत्पीड़न करने और परेशान करने का आरोप लगाया तथा उनकी स्थानांतरण करने की मांग की।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश जैन, महामंत्री जयवीर रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रोजी सिंह सौंदाण, राजेन्द्र रावत, संजय राणा आदि मौजूद थे।