उधम सिंह नगर जिले में किराएदारों के सत्यापन के दौरान पुलिस टीम ने किराएदार युवती को इतना पीटा कि वह बेहोश हो गई।
उसके साथ ही परिवार के अन्य लोगों को भी पीटा, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह घटना ट्रांजिट कैंप थाने के आजाद नगर मोहल्ले की है। पुलिस किराएदारों के सत्यापन के दौरान तरनजीत सिंह के घर पर पहुंची। सत्यापन के दौरान परिवार के मुखिया ने भवन स्वामी से पूछ कर सत्यापन के कागजों पर हस्ताक्षर करने को कहा। इस बात पर नाराज पुलिसकर्मियों ने कहासुनी शुरू कर दी और इतने में
पुलिसकर्मी उनसे मारपीट करने लगे।
उनके बचाव में आई पत्नी कांता, बहन कुसुम लता और मां माया देवी से भी महिला पुलिस कर्मियों ने मारपीट की और कांता को काफी देर तक पीटते रहे।
मौके पर भीड़ जुटने लगी तो पुलिसकर्मी चले गए। परिवार वालों को काफी चोटें आई हैं तथा बहन कुसुम लता बेहोश हो गई। ट्रांजिट कैंप थाना अध्यक्ष में मारपीट की घटना से इनकार किया है, जबकि पिटे हुए लोग अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।