नीरज उत्तराखंडी/उत्तरकाशी
स्थानीय प्रशासन द्वारा नगर क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मुहिम रंग लाने लगी है । व्यापारियों ,भवन स्वामियों और दुकान मालिकों के साथ उप जिलाधिकारी ने बैठक कर स्वयं अतिक्रमण हटाने वालों की सराहना की तथा एक बार पुनः चेतावनी भी दी कि जिन व्यापारियों व भवन स्वामियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया है वे स्वयं अतिक्रमण हटाना शुरू कर दें।अन्यथा समय सीमा समाप्त होने पर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। व्यापारियों ने बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए 30जून तक का समय मांगा लेकिन उपजिला अधिकारी पूरण सिंह राणा ने स्पष्ट किया कि 18जून तक समय दिया गया था जिसको अब 26 जून कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जो भवन स्वामी खुद अतिक्रमण हटा रहे है एवं मजदूरों आदि की समस्या हो रही है उनको 15दिन का समय और दिया जाएगा।उप जिलाधिकारी ने बताया कि नगर क्षेत्र में 72 रेहडी और ठेली वाले चिन्हित किए गए है जिसमें 11लोगों को प्राथमिकता के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास भूमि आवंटित की गई है। यहाँ पर नगर पंचायत को शीघ्र टीन शेड बनाने के निर्देश भी जारी कर दिए गए । इस अवसर पर उपेंद्र असवाल, सोनू कपूर,मदन लाल अग्रवाल,भूपाल गुसांईं, हरिमोहन नेगी,अनिल जैन, ओमप्रकाश अग्रवाल, अम्मी चंद शाह, राजपाल पंवार, नवीन गैरोला, ओमप्रकाश नौडियाल, आदि मौजूद थे।