सीएम त्रिवेंद्र बोले: NDA (केंद्र सरकार) के पास नेतृत्व नहीं, जो है भी, वह बुझा-बुझा।फिर फिसली जुबान 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा ” NDA सरकार के पास कोई नेतृत्व नहीं है और जो है भी वह बुझा-बुझा सा है।” इस बयान को लेकर मुख्यमंत्री फिर से चर्चा में हैं।
देखिए वीडियो 

 मीडिया के सामने उनका यह बोलना था कि सुनने वाले भी मुस्कुराए बिना न रह सके। मुख्यमंत्री रविवार को आगामी लोकसभा चुनाव के बारे में मीडिया के सामने बयान दे रहे थे। लेकिन इस बीच उनकी जुबान फिसल गई वह यूपीए के बजाय एनडीए बोल बैठे।
 हालांकि उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में रिजल्ट अभी से साफ है और एनडीए के पास चमकीला नेतृत्व है। लेकिन जुबान का क्या करें ! फिसल गई तो फिसल गई।
 इससे पहले भी मुख्यमंत्री उत्तराखंड में आपदा पर बयान देते हुए स्लिप टंग के शिकार हो गए थे। वह बरसात और आपदा पर बयान देते हुए कह बैठे कि प्रभुु की कृपा से बहुत नुकसान हुआ है। इस बयान पर भी लोगोंं ने काफी मजाक बनाई थी।  
- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!