उत्तराखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन खाने में कॉकरोच मिलने से हड़कंप
पत्रकारों ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल से की शिकायत, मामले की जांच के आदेश !
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन खाने में काॅकरोच मिलने से हड़कंप मच गया। मामला विधानसभा अध्यक्ष के सामने आया तो उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की और सचिव विधानसभा से पूरे मामले की जांच के लिए कहा।
आपको बता दें कि यह भोजन विधानसभा मीडिया विभाग द्वारा पत्रकार साथियों को उपलब्ध कराया जाता है। भोजन जिस डिब्बे में पैक रहता है उस पर देहरादून के प्रतिष्ठित राजपुर रोड़ कुमार बैजिटेरियन का नाम अंकित रहता है।
रोज की भांति आज भी सत्र में भोजन अवकाश के समय पत्रकार भोजन कर रहे थे। तभी खाना खा रहे टीवी मीडिया के एक पत्रकार साथी की सब्जी में काॅकरोच निकल आया। जिससे खाना खा रहे तमाम पत्रकार साथियों ने खाना छोड़ दिया। खाने में काॅकरोच मिलने से नाराज पत्रकार साथियों ने इसकी शिकायत विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल से की। विधानसभा अध्यक्ष ने सचिव विधानसभा को मौके पर बुलाया और सब्जी की कटोरी देते हुए जिसमें काॅकरोच मिला था, जांच की बात कही। पत्रकार साथियों से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह गंभीर लापरवाही है। विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रकार साथियों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। वहीं खाने में काॅकरोच मिलने से समूचे विभाग में हडंकप मच गया।