कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में आतंकी वारदात से गुस्साए दो रिटायर्ड फौजी भाइयों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने पर दस प्रतिशत का डिस्काउंट देने का ऑफर दिया है । इतना ही नहीं इन भाइयों ने कूड़ेदान में भी पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखकर अपना रोष जताया है।
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के मकसद से दो सगे भाइयों ने पाकिस्तान का विरोध कर अपने गुस्से का इजहार किया है । पुलवामा हमले में 40 सैनिक शहीद हो गए थे, आतंकियों से मुठभेड़ में 2 मेजर समेत 4 अन्य सैनिको ने अपनी शहादत दी थी। पाकिस्तान का आतंकवादी चेहरा एक बार फिर बेनकाब हो गया है। अब पूरे भारत की जनता में आक्रोश है की जल्द से जल्द भारत सरकार पाक की नापाक हरकतों का बदला ले।
हर देश वासियों के दिल मे आक्रोश की आग धधक रही है, इसी आक्रोश के बीच हल्द्वानी से एक बेहद अलग तस्वीर सामने आई है । दो सगे भाई हल्द्वानी में दुकान चलाते हैं । दोनों भाई इससे पूर्व, भारतीय फौज में अपनी सेवा दे चुके हैं। बड़े भाई प्रमोद जोशी ने अपना गुस्सा पाकिस्तान पर जाहिर करने के लिए दुकान की डस्टबिन पर ही लिख डाला पाकिस्तान मुर्दाबाद, और अब उसी डस्टबीन में अपनी दुकान का सारा कूड़ा भी फेंकते हैं। जब बड़ा भाई कुछ ऐसा करे तो छोटा भाई गिरीश जोशी भी भला पीछे कैसे रह सकता है ? वह भी दो कदम आगे बढ़ गया और दुकान पर लिख दिया “बोलो पाकिस्तान मुर्दाबाद और हर सामान पर 10% का भारी भरकम डिस्काउंट ले लो।”
छोटे भाई गिरीश जोशी का कहना है कि भारत सरकार कठोर से कठोर कार्यवाही करे तांकि दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब मिले। जब तक कठोर कार्यवाही नही होगी तब तक वह 10% की छूट जारी रखेंगे। बड़े भाई प्रमोद जोशी ने कहा कि उन्होंने अपनी डस्टबिन पर पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर भारतीय सेना दोबारा उन्हें जंग के लिए बुलाती है तो वो हमेशा तैयार हैं।