आज 24 नवंबर को हुई कैबिनेटबैठक में त्रिवेंद्र रावत सरकार में देहरादून हवाई अड्डे का नाम भारतीय जनता पार्टी के नेता रहे स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर बदलने का प्रस्ताव पारित किया।
यह दूसरा अवसर है जब उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट ने देहरादून हवाई अड्डे का नाम बदलने का प्रस्ताव कैबिनेट से पास करवाकर केंद्र को भेजा है।
हरीश रावत सरकार ने कार्यकाल पूरा होने के कुछ समय पहले देहरादून हवाई अड्डे का नाम आदि गुरु शंकराचार्य के नाम पर करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था किंतु तब मोदी सरकार ने हरीश रावत सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर अमल नहीं किया।
इस बीच यह बात भी सामने आई कि अब भारत सरकार द्वारा पहले ही यह तय कर दिया गया है कि अब व्यक्ति विशेष के नाम पर हवाई अड्डे का नाम नहीं बदला जा सकता है।
देखना है कि मोदी सरकार अपने नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर हवाई अड्डे का नाम बदलने को क्या रास्ता अख्तियार करती है ! कही ऐसा न हो कि त्रिवेंद्र सरकार का यह प्रस्ताव भी हरीश रावत की भांति ठंडे बस्ते मे चला जाए।