कुहू का चयन सीनियर बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में। उत्तराखंड को है उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
कुमार दुष्यंत
30 जुलाई से 5 अगस्त तक नानजिंग चाइना में आयोजित होने वाली आगामी BWF वर्ल्ड सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में कुहू का चयन भारतीय टीम में हुआ है। कुहू उत्तराखंड प्रदेश से वर्ल्ड सीनियर चैंपियनशिप में चयनित होने वाली पहली महिला खिलाडी हैं। कुहू का चयन मिश्रित युगल तथा महिला युगल में हुआ है। कुहू की मिश्रित युगल में विश्व में 46 वीं रैंक तथा युगल में 90 वी रैंक है।
कुहू तीन बार लगातार जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप मे भी प्रतिभाग कर चुकी है। इस वर्ष कुहू का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। कुहू ने 2 इंटरनेशनल व 2 नेशनल रैंकिंग टूर्नामेंट जीते हैं।
कुहू अभी BWF मलेशियन ओपन में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रही है। कुहू की इस उपलब्धि पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है।
उल्लेखनीय है कि कुहू एडीजी कानून-व्यवस्था अशोक कुमार की पुत्री हैं।वह बचपन से ही बैडमिंटन खेल रही हैं। राज्य के खेल प्रेमियों को उनसे वैश्विक स्तर पर बेहतरीन खेल प्रदर्शन की उम्मीद है।