नीरज उत्तराखंडी/ उत्तरकाशी
पीएमजीएसवाई द्वारा निर्माणाधीन पुरोला खलाडी मोटर मार्ग निर्माण में लगी हिमालय कन्स्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा सड़क किनारे चट्टानों में कम्प्रेशन के द्वारा छेद कर विना अनुमति के भारी विस्फोटकों का प्रयोग किया जा रहा है जिससे ग्रामीण दहशत मे है हालाँकि पीएमजीएसवाई ने इस सम्बंध में कम्पनी को नोटिस जारी कर दिया है। विस्फोटक सामग्री के प्रयोग से पूरा पहाड़ जर्जर हो गया है जो निकट भविष्य में भू स्खलन को न्यौता दे रहा।
पीएमजीएसवाई द्वारा फैज 2के अन्तर्गत 1करोड 20 लाख की लागत से पुरोला-खलाडी मोटर मार्ग पर सोलिंग का काम चल रहा है। कार्य दायी संस्था हिमालय कस्ट्रकशन कम्पनी के ठेकेदारों द्वारा मार्ग में बिछाये जाने वाले पत्थर एकत्रीकरण के लिए सड़क किनारे चट्टानों में ड्रिल कर डायनामेट का प्रयोग कर पत्थर एकत्र किये जा रहे है। यहा हो रहे भारी विस्फोट से चट्टानों के हिलने के कारण यहाँ भू स्खलन का खतरा भी पैदा हो गया है। खलाडी गाँव के नीचे भारी मात्रा में उपयोग में लाई जा रही विस्फोटक सामग्री से किये जा रहे बलास्ट से निकले पत्थर गाँव में घरों तक भी पहुँच रहे है। अधिशासी अभियंता शिव नारायण सिंह ने बताया कि कम्पनी को नोटिस जारी कर दिया गया है।
दूसरी खरसाडी-जीवाणु मोटर मार्ग में 2 फैज सोलिंग पेंटिंग का कार्य चल रहा है जहाँ ग्रामीणों का कहना है कि मोटर मार्ग को जीवाणु तक बनाये जाने कि स्वीकृति है जबकि विभाग द्वारा मोटर मार्ग को देवजानी के कैयका तोक तक ही बनाया गया है।जबकि शेष 2किमी छोड़ दिया गया है ।ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें अभी तक मार्ग निर्माण में छतिग्रस्त खेतों के दबान का मुआवजा तथा कुछ प्रभावित किसानों को मूल प्रतिकर भी नहीं मिला है।सड़क निर्माण कार्य से उपली कुमणाई गाँव के नीचे भूस्खलन से आवासीय भवनों को खतरा पैदा हो गया है।यहाँ तक कि गाँव का पुश्तैनी आवागमन का आम रास्ता छतिग्रस्त हो गया है। जिससे ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।पूर्व सांसद प्रतिनिधि जय राम चौहान का कहना है कि विभाग की इस कार्य प्रणाली से ग्रामीण परेशान है यदि विभाग का यही रवैया रहा तो ग्रामीणों को मजबूरन आन्दोलन के लिए वाध्य होना पडेगा।
इस सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता शिव नारायण सिंह का कहना है कि खरसाडी जीवाणु मोटर मार्ग में पेंटिंग एवं कटिंग का कार्य किया जा रहा है जहाँ जहाँ भूस्खलन हो रहा है वहाँ सुरक्षा दिवाल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के प्रतिकर का शीघ्र भुगतान किया जा रहा है।