देश की पहली मशीन उत्तरकाशी में
गिरीश गैरोला
स्वच्छता अभियान में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए उत्तरकाशी नगर पालिका देश को पहली वैक्यूम मशीन से कूड़ा उठाने का गौरव प्राप्त हुआ है।
स्टार्ट अप योजना में निर्मित इस मशीन को इस तरह बनाया गया है कोई भी साधरण व्यक्ति इसे चला सकता है। मशीन की कीमत 7 लाख रु है और इसे सुविधानुसार किसी भी गाड़ी के ऊपर फिट किया जा सकता है।
दिए। आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट में हरी झंडी दिखाकर इस वाहन को रवाना किया जिसजे बाद मशीन से भटवाडी रॉड और बाजार में सड़क और गलियों में गिरे कूड़े को एकत्र किया।
उत्तरकाशी नगर पालिका में प्रशासक का कार्य देख रहे ओसी डिप्टी कलेक्टर अनुराग आर्य ने बताया कि चालक के साथ केवल एक ही व्यक्ति की जरूरत होती है। तीन दिन तक कंपनी के एक्सपर्ट यहाँ ट्रेनिंग देंगे। उन्होंने बताया कि इस मशीन के उपयोग से कूड़े को बिना हाथ लगाए उठाने की व्यवस्था है। इसके अलावा मैन पावर की कमी में भी नगर में स्वच्छता रखी जा सकती है। इसके अतिरिक्त कूड़ा उठाने का कार्य करते हुए भी कर्मचारियों को से सम्मान का भाव भी बना रहेगा।