कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के चम्पावत में गांव की महिला के दाह संस्कार के लिए जा रहे इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत के बाद घर पहुंचे बेटे के शव को देखकर पिता की भी हार्ट फेल होने से मौत हो गई है। पूरे गांव समेत क्षेत्र में इस परिवार के दुख की सूचना से मातम पसरा हुआ है।
चम्पावत जिले के च्युरानी में रविवार दोपहर को गांव की ही एक महिला के अन्तिम संस्कार में जा रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से कृष्णकांत जोशी के साथ ही सात अन्य लोगों की भी दर्दनाक मौत हो गई थी । देर रात जब कृष्णकांत का शव घर पहुंचा तो उनके पिता इस दुख को सह नहीं सके और उनकी भी हृदयागति रुकने से मौत हो गई। बीते रोज सड़क हादसे में मिरतोली निवासी पिता कृष्ण चंद्र जोशी की मौत हो गई थी।
उनका शव जब देर रात 12 बजे घर पहुंचा तो उनके पिता हेतराम जोशी इस दर्द को सहन नहीं कर सके और उनकी भी हार्ट फेल होने से मौत हो गई । शव यात्रा में मिर्तोली से रामेश्वर घाट जा रही पिकअप जीप टनकपुर से पिथौरागढ़ के बीच एन.एच.पर च्यूरानी में लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई थी। पिता हेतराम को अस्पताल ले जाया गया लेकिन तबतक उनका भी हृदयाघात होने से देहांत हो गया था।
परिवार के ऊपर दुख का दोहरा पहाड़ गिरने के बाद प्रदेश में मातम पसरा है। लोग इस परिवार के दुख को देखकर आहत हैं और इस्वर के इस कदम को देखकर हैरान भी हैं । सभी ईश्वर से इस परिवार को दुख से उभारने की प्रार्थना कर रहे हैं।