उत्तराखंड की सभी सात नगर निगम की सीटों पर आरक्षण की तस्वीर तय हो गई है।
नगर निगम देहरादून और हल्द्वानी की सीट सामान्य की गई है तो ऋषिकेश, हरिद्वार और कोटद्वार नगर निगम महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं।
इसके अलावा काशीपुर नगर निगम की सीट पिछड़ी जाति और रुद्रपुर नगर निगम अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं।
शहरी विकास विभाग के सचिव आरके सुधांशु ने आज इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। यह सूची जारी होने के साथ ही प्रस्तावित आरक्षण और आवंटनों पर आपत्तियां और सुझाव भी आमंत्रित किए गए हैं।
शहरी विकास सचिव सुधांशु के हस्ताक्षर से जारी अनंतिम अधिसूचना के अनुसार 7 दिन के अंदर कोई भी आपत्ति शहरी विकास विभाग के राजपुर रोड स्थित निदेशालय में भेजी जानी अनिवार्य होंगी। उसके बाद उस पर शासन में विचार विमर्श के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
आरक्षण के इस पैटर्न पर एक सवाल यह भी खड़ा किया जा रहा है कि सरकार ने जिस नगर निगम सीट पर अपने जैसे प्रत्याशी को मजबूत देखा, उसी के अनुसार सीटों का आरक्षण तय किया है। बहरहाल देखना यह है कि इन सीटों पर क्या आपत्तियां दर्ज की जाती है !