हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक अत्यंत गंभीर और दुखद मामला सामने आया है, जहां भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष को अपनी ही नाबालिग पुत्री के साथ यौन शोषण कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई हरिद्वार पुलिस द्वारा बच्ची के पिता की शिकायत पर की गई।
पिता के पास आई बेटी ने बताई आपबीती
सूत्रों के अनुसार, भाजपा नेत्री का अपने पति से लंबे समय से विवाद चल रहा था और वे अलग-अलग रह रहे थे। एक माह पूर्व नाबालिग बेटी अपने पिता के पास रहने आई थी। बच्ची के व्यवहार में बदलाव और गुमसुम रहने के कारण पिता ने जब उससे कारण पूछा, तो उसने अपने साथ हुई आपबीती साझा की। बच्ची के बयान के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया।
भाजपा नेत्री और उनके करीबी पर गंभीर आरोप
बच्ची द्वारा लगाए गए आरोपों के मुताबिक, भाजपा नेत्री ने अपने बॉयफ्रेंड के माध्यम से उसके साथ यौन शोषण करवाया। इस मामले में पुलिस ने नेत्री के करीबी सुमित पटवाल को भी हिरासत में लिया है और जांच जारी है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन सिंह भंडारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। बच्ची का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है और उसकी काउंसलिंग कराई जा रही है।
भाजपा ने तत्काल की अनुशासनात्मक कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय जनता पार्टी ने महिला नेत्री को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पार्टी नेतृत्व ने स्पष्ट किया कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और इस तरह की गंभीर घटनाओं को पार्टी किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगी।