पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों के साथ की गई दर्दनाक वारदात के बाद आज उत्तराखंड के विधायकों ने अपना एक माह का वेतन देने का निर्णय लिया है। उत्तराखंड सरकार के सभी मंत्री, विधायक एक माह का वेतन देंगे।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने एक माह की पेंशन और उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन ने एक दिन का वेतन देने का ऐलान किया है। रुड़की के भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने छह माह का वेतन शहीदों के परिजनों को देने का निर्णय लिया है। वहीं विधायक देशराज कर्णवाल ने बाघा बार्डर पर जाकर धरना देने का ऐलान किया है। पूरे प्रदेशभर से आक्रोश और गुस्से की लहर महसूस की जा रही है। प्रदेशभर के सभी थाने अलर्ट पर रखे हैं।
पुलवामा की घटना के बाद सभी राजनैतिक दलों के नेताओं ने अपने सामाजिक, राजनैतिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। सभी लोग शहीदों को श्रद्धांजलि देने वाले कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं।