आज दिनांक 17/06/2018 को समय करीब 01 बजे विकासनगर कटापत्थऱ के पास एक बस बैक करते समय खाई में गिर गई । उपरोक्त सूचना पर थाना विकासनगर से पुलिस बल मौके पर पहुँचा तो पुलिस बल द्वारा बस में सवार 17 घायलों को सी.एच.सी विकासनगर में भर्ती करवाया गय़ा। आस पास के लोगों से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि हरिद्वार से गंगोत्री यमुनोत्री जा रही बाला जी टूर एण्ड ट्रैवलर्स की 04 बसे जब कटापत्थऱ से जा रही थी तो उनमें से एक बस जिसमें जम्मू कश्मीर के लोग थे।, बैण्ड पर एक ट्रक खड़ा था व विपरीत दिशा से आल्टो कार आ रही थी। जिसमें संकरा रास्ता होने पर बस व आल्टो की टक्कर हो गयी। जिस पर बस सख्या uk14 pa 0127 के चालक द्वारा बस को बैक करते समय बस पीछे अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस में 34 लोग सवार थे। जिनमें से केवल 17 लोगों को हल्की चोटें आयी बाकी लोग सुरक्षित है।
घायलों का नाम/पता –
1-ओमप्रकाश पुत्र द्वारिकानाथ निवासी कटरा जम्मू कश्मीर उम्र71 वर्ष
2-श्रीमती संतोषी कुमारी पत्नी विश्वनाथ निवासी उपरोक्त उम्र59 वर्ष
3-भोगराज पुत्र स्व0 हरिराम निवासी गढी उधमपुर उम्र63 वर्ष
4-सुदेश्वरी देवी पत्नी जोगराज निवासी गढी उपरोक्त उम्र 63 वर्ष
5-ओमप्रकाश पुत्र शिवराज निवासी उधमपुर उपरोक्त उम्र 70 वर्ष
6- शकरी देवी पत्नी ओमप्रकाश निवासी उधमपुर उपरोक्त उम्र 62 वर्ष
7-सत्या देवी पत्नी हंसराज निवासी उधमपुर उपरोक्त उम्र 49 वर्ष
8-संतोषी कुमारी पत्नी अशोक निवासी उधमपुर उपरोक्त उम्र 53 वर्ष
9-कमला पत्नी योगराज निवासी गढी उधमपुर उपरोक्त उम्र 55 वर्ष
10-सत्या देवी पत्नी मोहनलाल निवासी उपरोक्त उम्र 60 वर्ष
11-मोहनलाल पुत्र जगतनाथ निवासी उपरोक्त उम्र76 वर्ष
12-प्रेमनाथ पुत्र सुखराम निवासी उपरोक्त उम्र 76 वर्ष
13-विरेन्द्र कुमार निवासी विशनदास निवासी गोरडी थाना रामनगर जिला उधमपुर उम्र 36 वर्ष ( खाना बनाने वाला)
14- सत्या देवी पत्नी बोधराज निवासी गढी उपरोक्त उम्र 62 वर्ष
15- हंसराज शर्मा पुत्र स्व0 हरिराम शर्मा निवासी वार्ड न0 15 हाउस न.172 उधमपुर उम्र 64 वर्ष
16-शंकरदास पुत्र श्री रामशरण निवासी ग्राम तलपड थाना उधमपुर जिला उधमपुर उम्र 65 वर्ष
17- दौलत राम पुत्र अमरनाथ निवासी उपरोक्त उम्र 77 वर्ष