उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के लिए अल्मोड़ा में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने दावा किया कि जो टिकट न मिलने से नाराज है उन्हें मना लिया जाएगा। साथ ही चेतावनी दी कि गद्दारों पर अनुशासन की तलवार भी चलेगी। साथ ही कहा कि रोहित शेखर भाजपा के टिकट पर कहीं से चुनाव नहीं लड़ेंगे।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जो भाजपाई है वो कभी खिलाफत नहीं करेंगे। इसके बावजूद जो नही मानता उस पर अनुशासन की तलवार चलाने से कोई गुरेज भी नही किया जाएगा।
अल्मोड़ा में कैलाश शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी रघुनाथ सिंह व रानीखेत में प्रमोद नैनवाल ने अजय भट्ट के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इसे लेकर अजय भट्ट की चेतावनी का क्या असर पड़ेगा, यह वक्त बताएगा। बहरहाल रोहित तिवारी को लेकर उन्होंने कहा कि वह कहीं से चुनाव नही लड़ेंगे। जो लोग कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में आए है वह मोदी के हाथ को मजबूत करने आए। हम किसी भी कार्यकर्ता को निराश नही होने देंगे। सबको सम्मान मिलेगा।