कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड विजिलेंस की टीम ने विद्युत विभाग के कार्यालय में छापा मारकर जे.ई.राजेन्द्र कुमार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
पीड़ित हिमेन्द्र श्रेष्ठ की शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने आटा चक्की का कनेक्शन देने के नाम पर मांगे गए 31 हजार रुपये की रिश्वत समेत आरोपी को धर लिया है। विजिलेंस टीम ने प्रतापपुर के जे.ई.राजेन्द्र कुमार को 20 हजार रुपये की घूस लेने के आरोप में पकड़ा है। विजिलेंस के सी.ओ.अरविंद सिंह डंगवाल के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी को अंजाम दिया। विजिलेंस की टीम जे.ई.से पूछताछ कर रही है।
काशीपुर नीवासी हेमेंद्र श्रेष्ठ ने पुलिस अधीक्षक सतर्कता सेक्टर नैनीताल के सम्मुख उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई कि उसने एक चक्की लगाई है जो कि लघु उद्योग में पंजीकृत है। उस चक्की को चलाने के लिए उन्हें बिजली के कनेक्शन की जरूरत है।
विभाग की ऑनलाइन साइट पर आवेदन करने के बाद उन्होंने क्षेत्र के जे.ई.राजेन्द्र कुमार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि तुमने डोमेस्टिक में आवेदन कर दिया है वो इसे ठीक करके नॉन-डोमेस्टिक(कॉमर्शियल) कनेक्शन में आवेदन करवा के कनेक्शन दिलवा देंगे। इस काम के लिए उन्होंने तीस हजार रुपए की मांग की। कनेक्शन चार्ज इसमें शामिल नहीं था जिसे अलग से देना होगा। मैंने जब बार- बार रिक्वेस्ट की तब वो बीस हज़ार रुपये लेकर काम करवाने पर राजी हुए।
शिकायतकर्ता ने रिश्वत न देकर इसकी शिकायत सतर्कता विभाग में कर दी। इस शिकायत की जांच करने पर तथ्य सही पाए जाने के बाद निरीक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व में एक ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम ने महुवाखेड़ागंज नीवासी राजेन्द्र कुमार, वर्तमान तैनाती अवर अभियंता, प्रतापपुर बिजली घर को 20 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हांथों पकड़ लिया।