भूपेन्द्र कुमार
उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग ने शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत वंचित तथा गरीब तबके के बच्चों को प्रवेश न मिलने का संज्ञान दिया है
इस संवाददाता ने मानवाधिकार आयोग में गुहार लगाई थी कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम आरटीई के अंतर्गत संपन्न परिवारों के लोग गलत प्रमाण पत्र बना कर गरीब तबके के बच्चों का हक मार रहे हैं।
मोटी तनख्वाह और बिजनेस वाले लोग अपने बच्चों को आरटीई के अंतर्गत भर्ती करा रहे हैं, जिस कारण गरीब बच्चे एडमिशन पाने से वंचित हैं।
इसके अलावा कई स्कूल आरटीई के अंतर्गत प्रवेश देने में आनाकानी कर रहे हैं, क्योंकि सरकार ने भी लंबे समय से आरटीई के अंतर्गत भर्ती बच्चों का भुगतान स्कूलों को नहीं किया है।
मानवाधिकार आयोग ने इस शिकायत से अपनी सहमति जताते हुए शिक्षा सचिव को उचित कार्यवाही के लिए लिखा है।
मानव अधिकार आयोग के सदस्य अखिलेश चंद्र शर्मा ने शिकायत पर सुनवाई करते हुए शिक्षा सचिव को इस प्रकरण का विधिवत निस्तारण करने के लिए कहा है।