वीरेंद्र मिंगवाल, कर्णप्रयाग
मौत जीवन का कटु सत्य है किन्तु कुछ मौतें बुरी तरह झकझोर देती हैं, ऐसी ही एक और मौत गर्भवती बहिन भारती उर्फ कृष्णा उम्र 22-23 वर्ष पत्नी विराज रावत ग्राम सैंज हाल निवास सुभाषनगर कर्णप्रयाग की रा. सामु. स्वा. केन्द्र कर्णप्रयाग चमोली में आद दि. 27 जनवरी 2019 को प्रात: 5:00 बजे लगभग हुई।
स्मरण रहे कि गर्भवती भारती उर्फ कृष्णा की डिलेवरी जाँच के अनुसार 5 फरवरी 2019 को होनी बतायी गई थी, जिसकी तबियत दि. 24 जनवरी 2019 को सांय 9:00 बजे लगभग खराब होने लगी, तकलीफ देखकर उसका पति विराज रावत उसे रा. सामु. स्वा. केन्द्र कर्णप्रयाग अपने निजी वाहन से ले गया, हालाँकि अभी गर्भवती भारती उर्फ कृष्णा सुभाषनगर कमरे से गाड़ी तक और अस्पताल की सीढियों से प्रसूति गृह तक स्वयं चलकर गई थी, अस्पताल में देखरेख व सामान्य उपचार के बाद रात्रि 11:00 बजे लगभग इन्हे वापस कमरे पर भेजा गया कि सब सामान्य है, क्योंकि डिलीवरी तिथि 5 फरवरी है इसलिए आप वापस चले जाएं !
अस्पताल कर्मियों की बात विराज मानकर अपनी गर्भवती पत्नी को वापस कमरे पर ले आये, रात्रि 3:00 बजे आसपास फिर गर्भवती भारती की तबियत बिगड़नी शुरू हुई।
सुबह होने से पूर्व गर्भवती भारती उर्फ कृष्णा बेहोश होने लगी, जिसे फिर दि. 25 जनवरी 2019 को प्रात: 5:00 लगभग 108 की मदद से अस्पताल ले जाया गया, प्रात: डाक्टरी जाँच में बताया गया कि गर्भवती के पेट में बच्चा मर चुका है। बच्चा पेट में मरा कब, ये जानने पर बताया गया कि बच्चा माँ के पेट में दो दिन पूर्व मर चुका है (ऐसा बताया जा रहा है)। इस बीच बेहोशी की हालत में ही गर्भवती को बचाने के लिए 11:00 बजे लगभग दिन तक आपरेशन किया गया, किन्तु आपरेशन के बाद मृत्यु तक गर्भवती भारती उर्फ कृष्णा होश में नहीं आ सकी।
यह भी पढिए
http://*देखिए सीएम के भाई-भतीजे का स्टिंग : खनन मे चल रहा दोनो का सिक्का* https://parvatjan.comTrivendra-cm-brother-uttarakhand
अफसोस कि प्रसूता दि. 24 जनवरी 2019 को अस्पताल गई, जिसे सब ठीक है कहकर वापस भेजा गया फिर अगले ही दिन 25 जनवरी की प्रात: बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुँचाई गई, जहाँ डाक्टर की जांच में बताया गया कि प्रसूता के गर्भ में जो बच्चा है वह दो दिन पूर्व मर गया !!
आखिर 24 से 25 तारीख के बीच दो दिन कैसे? स्वाभाविक है कि प्रसूता जब अस्पताल गई तो पंजिका में दर्ज किया गया होगा अन्यथा सी.सी.टी.वी. कैमरे तो हैं ही,,
गर्भवती बहिनों की तड़प तड़प कर हो रही मौतों पर दुख व्यक्त करने के शिवाय उत्तराखण्ड के 18 सालों में पहाड़ को और कुछ नहीं मिला,
……… चुनावों की बातें हों तो एक से बढकर एक जोकर डींगें हांकने लगता है, किन्तु माँ- बहिनों की मौत पर नेता और तंत्र तो क्या गण भी खामोस रहे हैं,, इसी खामोशी के बीच अगला नम्बर किसका होगा…….????
बहिन हम अराजक भी आपके काम न आ सके………
आँखें नम हैं…..एक और बहिन का तड़प तड़प कर सदा के लिए चले जाना अत्यन्त कष्टकारी है।