सचिवालय में काफी लंबे समय से आईएएस अफसरों के तबादले की लिस्ट आख़िरकार फाइनल हो गई।
प्रमुख सचिव मनीषा पवार से पंचायती राज विभाग हटाकर पंकज कुमार पांडे को सौंपा गया है तथा श्री पांडे से सूचना और तकनीकी शिक्षा वापस ले लिया गया है। शैलेश बगोली को गढ़वाल मंडल आयुक्त के साथ-साथ स्मार्ट सिटी तथा परिवहन की भी जिम्मेदारी दी गई है। यह विभाग पहले श्री जावलकर के पास थे।
सेंथिल पांडियन से परिवहन वापस ले लिया गया है। सुरेंद्र नारायण पांडे को राजस्व आयुक्त से हटाकर चंपावत का जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि वहां जिलाधिकारी रहे डॉ इकबाल अहमद को अपर सचिव उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा का दायित्व दिया गया है।
ias रामविलास से कृषि विभाग का दायित्व वापस ले लिया गया है।
नितिन भदौरिया को अल्मोड़ा का जिलाधिकारी बनाया गया है तथा स्वाति भदौरिया को चमोली का जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है। श्री भदोरिया का हरिद्वार विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष वाला अतिरिक्त प्रभार डीएम दीपक रावत को सौंप दिया गया है।
दीपेंद्र कुमार चौधरी को महानिदेशक सूचना का भी दायित्व दिया गया है। इसके अलावा आप दी गई लिस्ट में देख सकते हैं कि विनीत तोमर को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उधमसिंह नगर से स्थानांतरित कर हरिद्वार का सीडिओ बनाया गया है तथा रमेश कुमार को प्रोटोकॉल के साथ-साथ उद्यान विभाग का भी दायित्व दिया गया है। बाध्य प्रतीक्षा में चल रही रवनीत सीमा को प्राथमिक शिक्षा का दायित्व दिया गया है।शेष दी गई सूची में देखिए।