अनुज नेगी
पौड़ी।राष्ट्रीय राजमार्ग 119 नजीबाबाद-बुआखाल पर जी.एम.ओ.यू की बस के अचानक अनियंत्रित होकर पलट जाने से लोगो की जान बाल बाल बची।
कोटद्वार से पौड़ी जा रही जी.एम.ओ.यू की बस कुल्हाड बैंड के पास अचानक मोड़ काटते समय अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवारियों को हल्की फुल्की चोटें आईं। जी.एम.ओ.यू की बस संख्या यूए 07आर 8237 तकरीबन 2 बजे कुल्हाड बैंड के पास सड़क पर ही पलट गई जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। बस पलटने की सूचना मिलते ही थाना सतपुली से कांस्टेबल सुनील, कॉस्टेबल मनोज, महिला कॉस्टेबल निधि, कॉस्टेबल तेज सिंह और सुमित कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। जिसमे बस में सवारियों ओर चालक परिचालक को मामूली चोटें आईं। जिससे पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली। बस के सड़क में पलट जाने के कारण जाम लग गया जिसे सतपुली थाने के पुलिसकर्मियों ओर और स्थानीय लोगों के द्वारा खुलवाया गया।
घटना मे घायलों के नाम
अमृता उनियाल पुत्री शिव प्रकाश उनियाल निवासी सतपुली उम्र लगभग 25 वर्ष व कुलदीप नेगी पुत्र धर्म सिंह नेगी ग्राम रेवाड़ी तहसील पौडी उम्र लगभग 40 वर्ष वह मातबर सिंह पुत्र मेहताब सिंह निवासी पौडी उम्र लगभग 50 वर्ष (ड्राइवर) जो सामान्य रूप से घायल हुए।