कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के किच्छा में आंदोलनरत महिलाओं को जबरन उठाने वाली महिला पुलिसकर्मियों की भद्दी गाली गलौच कैमरे में कैद हो गयी है।
देखिए वीडियो
अनुशासित महिला पुलिस फोर्स द्वारा मासूम महिलाओं और उनके नाबालिग बच्चों के साथ की गई ये बर्बरता, अब क्षेत्रवासियों में चर्चाओं का विषय बनी हुई है। बेरहम पुलिस वाली, घरेलू महिलाओं को बेदर्दी से उठाकर ले गई।
ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा स्थित इंटरार्क फैक्ट्री के सामने पिछले 72 दिनों से धरने पर बैठे श्रमिकों और उनके परिवार वालों को पुलिस ने जबरन धरनास्थल से उठा लिया और गाड़ियों में भरकर अपने साथ ले गई। इस कार्यवाही में बूढ़ी महिलाएं और बच्चे भी शिकार हो गए। बड़ी संख्या में आई महिला और पुरुष पुलिस वालों ने इंसानियत की सभी हदों को पार कर अनशनकारियों को उठाया। उन्होंने शांति से बैठकर मांग कर रही महिलाओं को बेरहमी से रगड़ते हुए उठाया और बस में जबरन डाल दिया।
दरअसल श्रमिक अपनी बहूसूत्रीय मांगों को लेकर अपने परिवार की महिलाओं और बच्चों के साथ फैक्ट्री के गेट पर विगत 72 दिनों से धरना दे रहे थे। आंदोलनकारी पिछले तीन दिनों से आमरण अनशन पर बैठ गए थे। ये सभी अपनी मांगों को लेकर अडिग थे…इसे देखते हुए आज एस.डी.एम. और सी.ओ.भारी पुलिस फोर्स लेकर धरनास्थल पर पहुंचे और सभी को जबरन उठाकर बसों में भरकर ले गए। आंदोलनकारियों के इस धरने के बावजूद प्रबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ा। श्रमिकों का कहना है कि अगर उनकी जायज मांगों को अनदेखा किया जाता है तो वो आंदोलन जारी रखेंगे।