जगदम्बा कोठारी/ रूद्रप्रयाग
एक बार फिर जनपद मे लचर 108 सेवा की पोल खुली है। अभी टिहरी जनपद मे टॉर्च की रोशनी में प्रसव करवाने का मामला थमा ही नहीं था कि आज सुबह समय से 108 न पहुंच पाने के कारण गर्भवती ने ऑल्टो कार मे ही नवजात को जन्म दे दिया।
आज सुबह 7 बजे करीब अगस्तमुनी विकास खंड के किंनझणी गांव निवासी नेहा देवी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो उनके परिजनों ने उन्हे सड़क मार्ग चन्द्रनगर तक पहुंचाया। घर से निकलते वक्त महिला के परिजनों ने तत्काल 108 सेवा को फोन कर चंद्रनगर मे पहुंचने को कहा लेकिन दो घन्टे से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी 108 नहीं पहुंची।
आनन फानन मे महिला को ऑल्टो कार बुक कर अगस्तमुनी अस्पताल ले जाया जा रहा था तो कुछ देर बाद क्ंयूजा भिराली के पास महिला ने ऑल्टो कार मे ही बच्चे को जन्म दे दिया। उसके बाद महिला को नवजात के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्तमुनी पहुंचाया गया। फिलहाल जच्चा बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर है लेकिन प्रदेश मे बार- बार हो रही इस प्रकार की घटनायें, स्वास्थय विभाग और उसकी लचर सेवायें कभी भी मरीज के स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकती हैं।