नीरज उत्तराखंडी
पुरोला। किसानों ने कृषि ऋण माफ करने की माँग को लेकर पुरोला बाजार में जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए तहसील प्रांगण में पहुँचे तथा मुख्यमंत्री एवम प्रधानमंत्री को उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में किसानों ने कहा कि कई बार कृषि ऋण माफ के लिए आंदोलन किये गए, लेकिन सरकार हर बार अनसुनी करती आ रही है । हर वर्ष कभी सूखे से तो कभी अतिवृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है। जिस कारण पिछले कई वर्षों से किसान अपना ऋण नहीं चुका पा रहे हैं।
वहीं पुरोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन की माँग भी किसानों द्वारा ज्ञापन में रखी गयी और कहा गया कि क्षेत्र की गरीब जनता को एक छोटे से परीक्षण के लिए हजारों रुपये खर्च कर देहरादून जाना पड़ता है।
किसान संगठन के अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहा कि यदि सरकार उनकी मांग पर शीघ्र अमल नहीं करती है तो 15 जुलाई से उग्र आन्दोलन के साथ आमरण अनशन करेंगे।ज्ञापन देने वालों में किसान संगठन के अध्यक्ष प्रकाश कुमार, सुरेश कुमार, राकेश, धीरज मोहन, बीरेंद्र लाल, भागचंद, राजुली, बामो देवी आदि दर्जनों किसान उपस्थित थे।