स्विफ्ट डिजायर कार से ले रहे थे कार चलाने की ट्रेनिंग।
गिरीश गैरोला
उत्तरकाशी के नाल्ड गाँव के पास एक स्विफ्ट कार 50 मीटर खाई में गिर कर हादसे का शिकार हो गयी, जिसमे एक व्यक्ति के मौत हो गयी और चार घायल हो गए जिनमे से दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिन्हें हायर सेंटर भेजने की तैयारी की जा रही है।
उत्तराखंड में मानसून तो लोगों को डराता ही है किंतु बढ़ते सड़क हादसे के ग्राफ से सरकार भी खूब फजीहत झेल रही है। खस्ताहाल सड़क निर्माण के लिए विभागों की नकेल कसने की तैयारी है, वहीं मानवीय भूल से होने वाले हादसों में कमी लाने के लिए उच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद भी कमी नही आ पा रही है। ढलती उम्र में कार चलाने के शौक ने एक परिवार को कभी न भूलने वाला सबक दे दिया।
नाल्ड गांव के पास स्विफ्ट कार से ड्राइविंग सीखने के इरादे से ट्रेनिंग ले रहे पांच लोग हादसे का शिकार हो गए। मौके पर गजोली की पीएमजीएसवाई सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम आशीष चौहान भी हादसे की खबर पाकर मौके पर पहुंचे। डीएम आशीष चौहान ने बताया कि इस सड़क पर ड्राइविंग की ट्रेनिंग दे रहे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही गंभीर घायलों को हायर सेंटर भेजा जाएगा।