कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड में अल्मोड़ा के एक दुर्गम गांव में एक ही परिवार के 5 वर्ष से 63 वर्ष के सात लोगों पर तेजाब से हमला किया गया है । पारिवारिक कलह में हुई घटना के बाद सभी सदस्यों का अल्मोड़ा अस्पताल में इलाज चल रहा है ।
अल्मोड़ा जिले के निकटवर्ती दसाऊं गांव में एक सनसनीखेज वारदात हुई है। एक ही परिवार के सात लोगों पर एसिड से जानलेवा हमला हुआ है। सभी घायलों को यहां जिला अस्पताल लाया गया है, जिनमें से दो की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है। जिन लोगों पर एसिड से हमला हुआ है, वह सब अस्पताल पहुंच चुके हैं। एसिड के हमले का शिकार हुए लोगों में शेर सिंह पुत्र लछम सिंह 63 वर्ष, जया देवी पत्नी दीवान सिंह 33 वर्ष, नीमा देवी पत्नी गोपाल 21 वर्ष, किरन चमयाल पुत्री दीवान 15 वर्ष, हरीश चम्याल पुत्री दीवान 8 साल, चांदनी चम्याल पुत्री दीवान 5 साल, मोहिनी देवी पत्नी शेर सिंह उम्र 61 साल शामिल हैं। यह सभी ग्राम दसाउं, पोस्ट नगरखान के निवासी हैं और एक ही परिवार के सदस्य हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना पारिवारिक कलह का परिणाम है। बताया जा रहा है कि बड़े भाई के परिवार पर छोटे भाई रघुनाथ सिंह ने एसिड से हमला किया है। हमलावर का नाम रघुनाथ सिंह पुत्र लक्षम सिंह उम्र 55 वर्ष बताया जा रहा है। घटना के संबंध में फिलहाल पुलिस पूछताछ जारी है।