कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के किच्छा में दो प्रत्याशी आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल लाया गया।
देखिए वीडियो
उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में सोमवार को नगर पालिका के वार्ड 15 से बीजेपी प्रत्याशी व निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों व परिवार के बीच जमकर मारपीट हो गई जिसमे दोनों पक्षोंं के लोग घायल हो गए। जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को लगी, पुलिस मौके पर पहुंच गयी । दोनों पक्षों के घायलों को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
दरअसल किच्छा के वार्ड नम्बर 15 से बीजेपी ने अपना प्रत्यासी मुस्कान को बनाया है और उसी वार्ड से निर्दलीय प्रत्यासी भी चुनाव लड़ रहा है। आज दोपहर किसी बात को लेकर दोनों लोगो के बीच बहस हो गई और देखते ही देखते दोनों गुटों के लोग आपस मे भिड़ गए। बीजेपी प्रत्याशी मुस्कान ने दूसरे प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, दोपहर को ये लोग कार्यालय में घुस आए और तोड़फोड़ की । बाद में समर्थकों व परिवार के ऊपर फायर भी झोंक दी । मुस्कान ने बताया कि दूसरे गुट के लोग लगातार धमकी दे रहे हैं कि बीजेपी के सिंबल पर मुसलमान होते हुए कैसे चुनाव लड़ी, वही दूसरे पक्ष भी बीजेपी के गुट पर भी यही आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हार की डर से बीजेपी समर्थक उनके दुकान में घुस आए और जमकर तोड़ फोड़ की। बीच बचाव में दोनों लोग घायल हो गए। वहीं ए.एस.पी.देवेंद्र पींचा ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी मिली वैसे ही पुलिस बल मौके पर पंहुच गया है। कुछ लोग घायल हुए हैं।” किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नही आई है, पूरे मामले की जांच की जा रही है।”