विधानसभा सत्र के तीसरे दिन सदन में कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह पर भाजपा के मेयर प्रत्याशी कि मदद न करने का आरोप क्या लगाया कि हरक सिंह ने इसको संतुलित करने के लिए कोटद्वार की मेयर पति तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी को भी अपने चिर परिचित दिलचस्प अंदाज में निशाने पर ले लिया और कहा कि सुरेंद्र सिंह नेगी बड़े भाई हैं और उन्हें मेयर पत्नी के कार्यों में दखल न देकर घर पर बैठ कर उनके लिए खाना बनाना चाहिए। हरक के इस बयान की महिला नेत्रियों मे काफी चर्चा है।
देखिए वीडियो
हरक सिंह रावत ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश तथा कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह से कहा कि सुरेंद्र सिंह नेगी को समझाइए तथा उनसे कहिए कि जब भाभी जी मेयर बन ही गई है तो उनके कार्यों में दखल ना दें।” उन्हें बेवकूफ न समझें बल्कि घर में बैठकर उनके लिए खाना बनाएं। क्योंकि वह थकी हारी आएंगी तो फिर खाना कौन बनाएगा !” कैबिनेट मंत्री हरक सिंह ने चुटकुले अंदाज में अफसरों को भी नसीहत दी कि “अगर कोई गैर अधिकृत व्यक्ति उनकी बैठक में आता है तो उन्हें उस बैठक में नहीं जाना चाहिए।” हरक सिंह के इस बयान से उन पर पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ निकाय चुनाव में काम करने का ठप्पा कितना हटता है यह तो अलग बात है, लेकिन महिला नेत्रियों में एक नई चर्चा जरूर शुरू हो चुकी है कि वह महिला समर्थक हैं। भाजपा महिला मोर्चा की एक खूबसूरत नेत्री ने पर्वतजन से बातचीत करते हुए उन्हें “फेमिनिस्ट” का खिताब दे डाला। इसका कारण पूछने पर उन्होंने हरक सिंह की पत्नी सहित तमाम करीबी महिलाओं के नाम गिना डाले जो हरक सिंह की बदौलत आज तमाम राजनीतिक तथा प्रशासनिक पदों के अच्छे मुकाम पर हैं। साथ ही यह भी गिना डाला कि हरक सिंह हाथ छुड़ाकर नहीं भागते बल्कि साथ देते हैं और आगे बढ़ाते हैं। किसी के मामलों में दखल नहीं देते। वह अपने मामलों में भी किसी का दखल बर्दाश्त नहीं करते।”पर्वतजन ने उनसे कोई व्यक्तिगत अनुभव बताने के लिए कहा तो उन्होंने यह कहते हुए चर्चा को विराम दे दिया कि उनकी अभी हरक सिंह से मुलाकात नहीं हुई है, बल्कि वह तो अब तक की उनकी छवि के आधार पर बात कह रही हैं।