उत्तराखंड सचिवालय मे खुद को श्रम सचिव बताने वाले फर्जी pcs अधिकारी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया।सुधांशु पांडे नाम के इस फर्जी अफसर ने देहरादून के सहस्त्रधारा रोड निवासी एक प्रॉपर्टी डीलर तथा रेस्टोरेंट संचालक ओमवीर ढाका को ठेकेदारी का लाइसेंस बनाने का लालच देकर अलग-अलग समय पर ₹2लाख से भी अधिक रकम वसूल कर ली और उसे फर्जी ठेकेदारी का लाइसेंस दिला दिया। लाइसेंस फर्जी होने की जानकारी मिलने पर पीड़ित ओमवीर सिंह ढाका ने पुलिस में कल 11 दिसंबर को इसकी शिकायत कर दी। पुलिस ने आज फर्जी पीसीएस अधिकारी को गिरफ्तार भी कर लिया। अधिकारी के पास से मुकदमे से संबंधित फर्जी कागजात और मोहरें भी पुलिस को मिली है।सुधांशु पांडे ने पुलिस को बताया कि वह प्रतिष्ठित ब्राइटलैंड स्कूल में पढ़ा चुका है और वर्ष 2014 में उसने पीसीएस का मेन एग्जाम क्वालीफाई किया थाअभियुक्त सुंधाशु पाण्डे द्वारा आस-पास के लोगों मे अपने आप को पी.सी.एस अधिकारी बताया हुआ था तथा रोजाना अपनी दिनचर्या अधिकारियों की तरह रखता था तथा उन्ही की तरह कार्य करने की बातें करता था, जिससे आस पास के लोगों मे यह यकीन हो गया था कि यह श्रम विभाग में पी.सी.एस अधिकारी है। पांडे को शुद्ध हिन्दी व अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान है व अंग्रेजी मे बातें करता है, जिससे मिलने वाले लोग प्रभावित होकर उसके बहकावे में आ जाते हैं। दिनांक 11-12-18 को शिकायतकर्ता ओमवीर सिंह ढाका पुत्र श्री चन्द्रपाल सिंह ढाका नि. ग्राम भवानीपुर पो.ओ. चन्दोक जनपद बिजनौर, हाल निवासी माउण्ट व्यू कालोनी, ओम भवन, सहस्त्रधारा रोड़, राजपुर देहरादून द्वारा थाना राजपुर पर आकर लिखित सूचना दी कि मै जनपद बिजनौर का मूल निवासी हूं और वर्तमान मे सहस्त्रधारा रोड़ पर निवास करता हूं। देहरादून मे मे प्रोपर्टी व रेस्टोरैन्ट का बिजनस करता हूं। कुछ समय पूर्व एक व्यक्ति सूंधाशु पाण्डे से मेरी मुलाकात हुई, जिसके द्वारा अपने आपको सचिवालय मे पी.सी.एस अधिकारी बताया गया तथा श्रम विभाग मे सचिव बताया गया। उसके द्वारा ठेकेदारी का लाईसेन्स बनवाने के लिये आवेदक से 20,000/- रु. नकद लिए तथा टैण्डर नाम पर दिलवाने के लिये क्रमशः 1,40,000/- रु., व 56,000/- रु. धरोहर राशि के रुप मे नगद प्राप्त किये, इसके पश्चात उसके द्वारा ठेकेदारी का लाईसेन्स दिया गया, जिसकी मेरे द्वारा जानकारी की गई तो वह फर्जी पाया गया। उक्त लिखित सूचना पर तत्काल थाना राजपुर पर मु.अ.स. 149/18 धारा 420/467/ 468/471 भादवि बनाम फर्जी पी.सी.एस. अधिकारी सुधांशु पाण्डे पंजीकृत किया गया। उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी मसूरी महोदय के प्रयवेक्षण मे तत्काल टीम गठित की गयी। जिसमे फर्जी पी.सी.एस अधिकारी सुधांशु पाण्डे को आज दिनांक 12/12/18 को गिरफ्तार किया गया। तलाशी मे अभियुक्त के कब्जे से मुकदमें से सम्बन्धित फर्जी अभिलेख तथा मुहरें बरामद हुई। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की स्थानीय जनता व उच्चाधिकारी गणों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।
*अभियुक्त का नाम व पताः-*
सुंधाशु पाण्डे पुत्र मुन्नु प्रसाद पाण्डे, उम्र 32 वर्ष, नि. 126 किदवई नगर, थाना महाराजपुर,कानपुर नगर उ.प्र. हाल निवासी ग्राम चालांग थाना राजपुर, जनपद देहरादून।
*शिक्षा :-* अभियुक्त के बतायेनुसार
1- 10वी आचार्य रघुवीर इण्टर कालेज, कानपुर सिटी, वर्ष 20002-12वी आचार्य रघुवीर इण्टर कालेज, कानपुर सिटी वर्ष 20023- बी0एस0सी0(पीसीएम) मनोहर लाल विद्यालय, कानपुर सिटी, वर्ष 20054- एसएससी मेन परीक्षा क्वालीफाइड वर्ष 2006 5- टीचिंग- ब्राइटलैण्ड स्कूल देहरादून वर्ष 20076- पी.सी.एस. मेन क्वालिफाइड वर्ष 2014
*बरामदगी विवरणः-*
1- मुकदमें से सम्बन्धित फर्जी टैण्डर अभिलेख। 2- अन्य फर्जी अभिलेख । 3- फर्जी मुहरें।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1- श्री अरविन्द कुमार, थानाध्यक्ष राजपुर देहरादून। 2- उ.नि. उमेश कुमार, चौकी प्रभारी जाखण3- उ.नि. बलबीर सिंह, थाना राजपुर देहरादून। 4- उ.नि. अक्षु रानी, थाना राजपुर देहरादून। 5- का. अमित भट्ट, थाना राजपुर देहरादून। 6- का. रोबिन चन्द्र, थाना राजपुर देहरादून। 7- का. गोनी पुरी, थाना राजपुर देहरादून। 8- का. संजीत कुमार, थाना राजपुर देहरादून। 9- का. जगदीश सिंह, थाना राजपुर देहरादून। 10- का. चालक मनोज राणा, थाना राजपुर देहरादून।