कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के नैनीताल में न्यू ईयर की शाम को यादगार बनाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है । पुलिस पहले तो यहां आने वाले हुड़दंगियों को रोकेगी और फिर पुलिस की क्विक रिस्पॉन्स टीम(क्यू.आर.टी.)गस्त कर माल रोड व आसपास हंगामा कर रहे बेलगामों पर बरसेगी।
देखिए वीडियो
नैनीताल की पुलिस लाइन में पर्यटन व्यवसायियों और पुलिस के बीच एक मीटिंग में कप्तान जनमेजय खंडूरी ने व्यवसायियों से पूछा कि क्रिसमस से न्यू ईयर तक ट्रैफिक, व्यवसायी और व्यवस्था सुचारू रखने के लिए क्या क्या जतन किये जा सकते हैं ? कई सुझावों में से पुलिस ने व्यवसायियों के साथ मिलकर निर्णय लिया कि इस बीच भीड़ उमड़ने पर पहले डी.एस.ए.पार्किंग, मेट्रोपोल पार्किंग और अन्य पार्किंगों को भरा जाएगा और फिर भीड़ होने की स्थिति में पर्यटक वाहनों को रूसी बाई पास पर रोका जाएगा। इसके बाद भी अत्यधिक भीड़ होने पर पर्यटक वाहन काठगोदाम और कालाढूंगी में रोके जाएंगे। इसके अलावा निर्णय लिया गया है कि भीड़ और हादसों पर रोक के लिए ड्रंकन ड्राइव पर बिल्कुल रोक रहेगी। इसके लिए एल्कोमीटर के साथ वाहन और अधिकारी मौजूद रहेंगे । पुलिस के अनुसार गाड़ियों में मस्ती के लिए तय सीमा से अधिक शराब(लिकर) लेकर यहां आने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। खंडूरी ने बताया कि रूसी बाईपास में पार्किंग का ठेका दे दिया गया है, जिसके चलते ठेकेदार गाड़ियों का ध्यान रखेंगे । उन्होंने कहा कि पी.ए.सी.की डेढ़ सेक्शन से गस्त और न्यू ईयर कार्यक्रम वाले होटलों में दो दो कांस्टेबल तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा शहर में 28 दिसंबर के बाद क्यू.आर.टी.का फ्लैग मार्च होगा।
हर वर्ष मनाए जाने वाले न्यू ईयर जश्न के मौके पर बाइक सवार हुड़दंगियों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कप्तान ने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि उस दिन ट्रैफिक ज्यादा रहेगा इसलिए स्थानीय लोग समय से अपने काम कर लें। न्यू ईयर की मस्ती में होटल असोसिएशन की म्यूजिक व्यवस्था की कमी को पुलिस बैंड एक हद तक दूर करने की कोशिश करेगा । पुलिस कप्तान ने कहा कि भीमताल, भवाली, सातताल और नौकुचियाताल क्षेत्रों में पुलिस व्यवस्था सुचारू की जाएगी। कॉर्बेट के होटल व्यवसायियों का कहना था कि इस वर्ष व्यवसाय बहुत हल्का है फिर भी होटल असोसिएशन पुलिस को गस्त के लिए 31 दिसंबर की रात गाड़ी देगा, जिससे पुलिस पिकेट बनाएगी और गस्त लगाएंगी।
मीटिंग में मुक्तेश्वर, भवाली, भीमताल आदि पर्यटक स्थलों के व्यवसायी पहुँचे थे।