मनोज नोडियाल/ कोटद्वार – 24/12/18
कहते हैं कि जहां चाह वहां राह। इसी कहावत को जमीन पर उतारते हुए देवभूमि उत्तराखंड के प्रवेश द्वार कोटद्वार में कुछ महिलाओं ने मिलकर उस सोच को बदलने की ठानी, जिस पर कोई आसानी से बात भी करने को भी तैयार नहीं होता।
समाजसेवी अभिलाषा भारद्वाज ने कोटद्वार में सेनेटरी पैड यूनिट लगाने का काम किया। कुछ महिलाओं के साथ मिलकर इस काम को अंजाम देने का बीड़ा उठाया और काम को मंजिल तक पहुंचा दिया।
देखिए वीडियो
आर्थिक रूप से कमजोर बेरोजगार महिलाओं को रोजगार देकर उन्हें समाज में सम्मान से चलने राह दिखाई। आज कोटद्वार में महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सरोजनी कैंतूयरा एवं डा. संध्या काला ने नजीमाबाद रोड स्थित बलूनी स्कूल के प्रांगण में पहली सेमी ऑटोमैटिक सेनेटरी पैड मशीन की युनिट का शुभारंभ पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष सरोजनी कैंतुरा एवं डा. संध्या काला ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। अपने उद्बोदन में पूर्व महिला आयोग की अध्यक्षा सरोजनी कैंतुरा ने कहा कि महिलाओं को रोजगार मिलने से उनके जीवन में सुधार भी आयेगा। महिलाओं को संक्रामक बीमारियों से बचाने और उनके जीवन में सुधार लाने के लिए अभिलाषा के इस प्रयास से न केवल महिलाओं को सस्ते दामों पर क्वालिटी के पैड उपलब्ध हो रहे हैं, बल्कि गरीब परिवार की महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है। साथ ही महिलाओं को विभिन्न बीमारियों से भी छुटकारा मिलेगा।
अभिलाषा भारद्वाज ने बताया कि कोटद्वार मे वह गरीब परिवार के लोगों को ब्रांडेड पैड से आधे से भी कम दाम पर पैड उपलब्ध करा रही है। उन्होने शुरूआत में 12 महिलाओं को रोजगार से जोड़ा है। अभिलाषा भारद्वाज ने बताया कि मशीन से आठ घंटे में 30 हजार पैड में पालीथिन अथवा प्लास्टिक अथवा प्लास्टिक का उपयोग नही किया जा रहा है। इसकी पहली लेयर कॉटन की बनाने के बाद अंत में यूवी रेडिएशन से इस को गुजारते हैं, जिससे यह पूरी तरह से कीटाणुमुक्त हो जाता है और महिलाओं के उपयोग के लिए पूरी तरह से सुरक्षित होता है।