बद्रीनाथ धाम के कपाट 10 मई को सुबह 4:15 पर खोल दिए जाएंगे। बसंत पंचमी के अवसर पर आज राज दरबार नरेंद्र नगर में कुल पुरोहित ने पंचांग देख कर यह तिथि निकाली। गाड़ू घड़ा कलश यात्रा 24 अप्रैल को निकाली जाएगी।
इस दिन राज दरबार में महारानी राज्य लक्ष्मी शाह सहित अन्य सुहागिन महिलाएं तिल का तेल निकाल कर भगवान बद्रीनाथ का अभिषेक करेंगी।
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के विशेष कार्य अधिकारी बीडी सिंह ने उम्मीद जताई है कि इस बार बद्रीनाथ- केदारनाथ धाम में रिकॉर्ड श्रद्धालु शामिल होंगे।
समिति के सीईओ बीडी सिंह ने कहा कि समिति लगातार देशभर में थाम के धार्मिक महत्व को लेकर प्रचार-प्रसार करती रही है।
इस अवसर पर सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, राजकुमारी श्रृजा, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, मुख्यकार्यकारी बी.डी सिंह, पंचायत अध्यक्ष राकेश डिमरी आदि मौजूद रहे।