वन पंचायत की भूमि पर अवैध खनन, ग्रामीणों को भूस्खलन का खतरा, प्रशासन कुम्भकर्ण नींद में
अनुज नेगी
पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल के लैंसडौन विधानसभा के चुंडाईखाल -फूलणसैण मोटरमार्ग पर कार्यदायी संस्था द्वारा वन पंचायत भूमि व ग्राम वासियों की भूमि पर अवैध खनन कर के जम कर मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
लोक निर्माण विभाग दुगड्डा द्वारा 2005 में तत्कालीन लैंसडौन विधायक हरक सिंह रावत द्वारा दो करोड़ बीस लाख से स्वीकृति फूलणसैण-सीला से बरस्वार-चुंडाई सड़क का निर्माण कार्य सुरु किया गया, मगर बजट के अभाव में 14 वर्षो से इस सड़क का डामरीकरण नही हो पा रहा था। जिसके कारण क्षेत्र के लोगो को परेशानी झेलनी पड़ती थी, जिसके लिए लोक निर्माण विभाग दुगड्डा ने कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई को बना दिया, मगर कार्यदायी संस्था इस मोटरमार्ग पर जम के नियमों की धज्जियां उड़ा रही है ओर संबंधित ठेकेदार को वन पंचायत व ग्राम वासियों की भूमि पर अवैध खनन करा रही है। जिसके कारण ग्रामीणों में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। प्रशासन को कई बार इसकी शिकायत की गई, मगर प्रशासन कुम्भकर्ण की नींद सोया है, जिसके कारण राजस्व को लाखों का नुकसान हो रहा है।
आपको बता दे इस मोटर मार्ग पर कहीं पर लगभग 10 मीटर सड़क तो कहीं पर 20 मीटर से 40 मीटर सड़क खोदी गई है। जिससे गाँव वालों की भूमि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। वहाँ से बड़े रूप से पत्थरों व मिट्टी को अन्यंत्र ले जाया जा रहा है। इतना ही नहीं ट्रैक्टर ट्रक बिना नंबर प्लेट के चल रही है। वहीं गाँव वासियों का कहना है कि उनके द्वारा कई बार विरोध किया गया परन्तु प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
चुनाव ड्यूटी में व्यस्त होने के कारण मौके का निरक्षण नही कर पाए। क्षेत्र के पटवारी को जाँच के आदेश दिये है। जाँच में जो भी अनिमियता होगी कार्यदायी संस्था पर कार्यवाही की जायेगी।
अपर्णा ढोण्डियाल, उपजिलाधिकारी लैंसडौन
अगर सड़क बनानी है तो मेटीरियल की आवश्यकता तो पड़ेगी और रही अवैध खनन की बात तो ठेकेदार सरकार को रॉयलटी जमा कर रहे है।
डीपी नोटियाल, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई सतपुली