पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एनडी तिवारी के पुत्र रोहित शेखर की हत्या को लेकर उनकी पत्नी अपूर्वा पर शक की सुई घूमती दिखाई दे रखी है। पुलिस ने रोहित के भाई सिद्धार्थ से भी गहन पूछताछ की है।
दिल्ली पुलिस की टीम ने रोहित की मां, पत्नी और ससुर सहित भाई सिद्धार्थ और घरेलू नौकरों से भी पूछताछ की।
रोहित के गले पर पांच उंगलियों के निशान पाए गये तथा नाक मुंह दबाने की भी पुष्टि हुई।
रोहित की मौत मुंह दबाने से होने की रिपोर्ट पोस्टमार्टम में क्लियर होते ही पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया था।
पुलिस की जांच तीन बिंदुओं पर अटकी है।
पहला बिंदु यह है कि ऐसा कौन सा शख्स था जिसने आधी रात को रोहित शेखर का मोबाइल लॉक खोलकर अंदर चेक किया ! आखिर मोबाइल का पासवर्ड किसे मालूम हो सकता था !
दूसरा बिंदु यह था कि रोहित शेखर की पत्नी ढाई बजे रात तक सावधान इंडिया जैसा सीरियल देख रही थी।
तीसरा बिंदु यह था कि आखिर 16 घंटे तक रोहित शेखर की खैर खबर उसकी पत्नी तक ने क्यों नहीं ली !
रोहित शेखर के ससुर ने अपनी बेटी को बेगुनाह बताते हुए कहा कि उनकी पुत्री ने कुछ गलत नहीं किया और वह हत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती।।
गौरतलब है कि उत्तराखंड से वोट देने के बाद लौटने के अगले ही दिन रोहित शेखर अपने डिफेंस कॉलोनी स्थित घर में 16 अप्रैल को मृत पाए गए थे। घटना वाली रात सीसीटीवी कैमरे के रिकॉर्ड के अनुसार कोई भी शख्स घर से बाहर जाता हुआ नहीं दिखता है। गला घोटने से मौत होने का खुलासा होते ही पुलिस के शक की सुई घरेलू सदस्यों पर ही जाकर अटक गई थी। संभवतः रोहित को शराब मे नशीला पदार्थ देकर बेहोश होने पर गला घोंटा गया। यह शराब भी रोहित ने घर मे पी। सीसीटीवी मे नौकर के शराब ले जाने की पुष्टि हुई है।
पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि पति-पत्नी में अक्सर अनबन रहती थी और अक्सर ही झगड़े होते थे।
पुलिस ने रोहित की पत्नी अपूर्वा का मोबाइल तथा कॉल डिटेल खंगालनी शुरू कर दी है। जाहिर है कि जल्दी ही कोई बड़ा खुलासा हो सकता है।