कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में एक लुटेरी दुल्हन के कारनामों को जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। इस शातिर लुटेरी दुल्हन ने जिलेभर में दर्जनों लोगों को अपना शिकार बनाकर लूट लिया है। शिकायत आने के बाद पुलिस अब इस चोरनी के पीछे पड़ गई है।
उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक अपनी अजीबो गरीब फरियाद लेकर कोतवाली पहुंचा। पहले तो युवक पर यकीन करना मुश्किल हो गया, लेकिन जब मामले की पड़ताल की गई तो सभी दंग रह गए। चंचल नाम के युवक ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उसकी व्हाट्सअप के जरिये एक युवती से बात हुई थी।
देखिए वीडियो 1
उसके बाद दोनों ने गुरुद्वारा में 6 सितंबर 2018 को शादी कर ली। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच झगड़े होने लगे और एक दिन उनकी पत्नी सभी कीमती आभूषण और कुछ नकदी लेकर फरार हो गयी। युवक ने अपनी पत्नी का पता लगाया तो उसे जानकारी मिली कि वो पहले भी एक युवक को इसी तरह धोखा देकर लूट चुकी है।
अपनी तहरीर में युवक ने बताया है कि इस चोर लुटेरी दुल्हन का एक गैंग काम करता है, जिसने ठीक इसी तरह एक युवक को रामनगर में, एक युवक को रहटा में और दो मासूमों को पंजाब समेत कुछ अन्यों को अपना शिकार बनाया है।
देखिए वीडियो 2
लुटेरी दुल्हन के इस गैंग के लूटने का तरीका सोशियल मीडिया के जरिये पहले युवाओं को लुभाना है । दोस्ती होने के बाद लुटेरी युवती मासूम युवकों को लुभाती है और उन्हें शादी करने के लिए उकसाती है।
एक बार शादी होने के बाद तीन से चार माह में दुल्हन अपना रूप दिखाकर घर में कलह पैदा करती है और मौका देखते ही सारे जेवरात और नगदी लेकर फरार हो जाती है। आपराधिक सोच वाली इस लुटेरी दुल्हन को अगर उसका पति पकड़ भी लेता है तो वो उसे जेल भिजवाने की धमकी देकर साफ निकल जाती है। इतना ही नहीं डरा धमकाकर ये शातिर युवती उनसे लाखों रुपये भी हड़प लेती है। उधम सिंह नगर जिले में सक्रिय इस दुल्हन के कई शिकार अभी तक सामने नहीं आए हैं।