गांव की गलियों में घूम रहा एक दांत वाला हाथी, ग्रामीणों में दहशत का माहौल।
सावधान, यदि आप सुबह टहलने के लिए जाते हैं तो जरा संभलकर जी हां इन दिनों श्यामपुर खदरी के वार्ड संख्या चार व उसके आस पास के क्षेत्र में एक दांत वाले हाथी का आतंक पसरा हुआ है।
अनुज नेगी
राजाजी टाइगर रिजर्व से सटे क्षेत्रों का मामला हो या फिर ऋषिकेश के रिहायशी क्षे़त्रों को यहां जंगली जानवरों का आतंक बना रहता है। जी हां इन दिनों श्यामपुर खदरी ग्रामीण एक दांत वाले हाथी को लेकर काफी दहशत में है। बताया जा रहा है कि यह हाथी रात के नौ बजे जंगल से निकलकर खदरी ग्राम सभा में घुस जाता है। रात भर गांव में घूमने के बाद यह सुबह तड़के पांच बजे फिर जंगल की ओर चला जाता है।
देखिए वीडियो
खास बात यह है कि यह हाथी गांव की तंग गलियों में घूमता है लेकिन किसी भी मकान को यह नुक्सान नही पहुंचाता है। सोमवार की सुबह तड़के स्थानीय निवासी दीपक रयाल ने अपने मकान की छत से हाथी का वीडियो बनाया, इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाथी जंगल से गांव में किस तरह दाखिल हो रहा है और फिर गांव की गलियों में घूमता हुआ फिर वापस जंगल चला जाता है।