नीरज उत्तराखण्डी
होटल वाइल्ड फ्लावर हाउस के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें सवार ९ लोगों में से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 5 लोगों को स्थानीय लोग कैंपटी पुलिस, मसूरी पुलिस, फायर सर्विस और 108 एंबुलेंस के द्वारा संयुक्त रेस्क्यू करके मसूरी के सेंट मैरी अस्पताल ले जाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार दो परिवारों के लोग कार में सवार थे। यह सभी लोग उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं। जैसे ही पर्यटक कैंपटी फाल से वापस मसूरी की ओर आ रहे थे, मसूरी-कैंपटी मार्ग पर उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिससे उनमें चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को रेस्क्यू कर मसूरी के सेंट मैरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गाड़ी का चालक गाड़ी में फंसा गया, जिसे बाहर निकालने के लिए गैस कटर से गाड़ी को काटकर बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कार तेज गति में थी और चालक मोड़ पर वाहन को नहीं मोड़ पाया, जिससे कार सीधे गहरी खाई में जा गिरी। मरने वालों में दो महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्ची बताई जा रही है।