अभय कैंतुरा
उत्तराखंड विधानसभा में आज कांग्रेस के विधायकों ने अनोखे तरीके से अपना विरोध दर्ज किया। उत्तराखंड के बुग्यालों में नाइट स्टे पर रोक से नाराज विधायकों ने सरकार के सामने अपना विरोध दर्ज किया।
केदारनाथ विधायक मनोज रावत और विधायक राजकुमार ने ट्रैकिंग की पोशाक में विधानसभा पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया।
विधायकों का कहना था कि कोर्ट के आदेश के बाद ट्रैकिंग व्यवसायियों को दिक्कत हो रही है। वन विभाग ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक एसएलपी दाखिल करनी थी, लेकिन नहीं की।
सरकार की बेरुखी का विरोध करते हुए विधायकों ने कहा कि कोर्ट के आदेशों के बाद बुग्यालों में पूरी तरह से नाइट स्टे प्रतिबंधित है, लेकिन सरकार जरा भी संवेदनशील नहीं है।
पर्वतजन अपने पाठकों से अनुरोध करता है कि यदि आपको यह खबर जनहित में उचित लगे तो इसे शेयर जरूर कीजिएगा