एक्सक्लूसिव ——
सत्ता की हनक़ दिखाकर ब्लॉक प्रमुख ने लगाया धमकाने आरोप
– क्षेत्र पंचायत सदस्य खुलौली नीमा धपोला ने ब्लॉक कार्यालय जाकर जमकर काटा हंगामा
बागेश्वर- राजू
देश व प्रदेश में भाजपा की सरकारों के चलते कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद। जिसका जीता-जागता उदाहरण देखने को मिला है बागेश्वर ज़िले के बागेश्वर ब्लॉक में। जहाँ पर क्षेत्र पंचायत की बीडीसी बैठक में प्रस्तावित प्रस्ताओ की स्वीकृती को लेकर विवाद बड़ गया। जिस पर क्षेत्र पंचायत सदस्य खुलौली नीमा धपोला ने जमकर हंगामा काटा और सरकार की धमकी भी दे डाली।
देखिए वीडियो
बागेश्वर ब्लॉक की बीडीसी बैठक 21 जून को आयोजित की गयी और जिसमें सभी क्षेत्रपंचायत सदस्यों से प्रस्ताव माँगे गए थे। जिस पर भाजपा समर्थित सदस्य नीमा धपोला का आरोप है कि इसमें हमारे क्षेत्र की कोई भी योजनाएँ सम्मिलित नही की गयी है। वही इस पर ब्लॉक प्रमुख गोपा धपोला का कहना है कि सभी सदस्यों का समान प्रस्ताव इसमें सम्मिलित किया गया है। सभी से प्रस्ताव अपने लेटर पैड में माँगे गये थे, जो कार्यालय में सुरक्षित है। उन सभी प्रस्तावों को बीडीसी में सम्मिलित किया गया है। जिस पर आज हमारे 21 सदस्यों के साथ मिलकर डीपीआरओ को वित्तीय स्वीकृती के सम्बंध में ज्ञापन दिया गया। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों का विकास को सुचारू रखा जा सके।
प्रमुख गोपा धपोला ने लगाया सत्ता की हनक़ दिखाकर धमकाने का आरोप –
बागेश्वर ब्लॉक प्रमुख गोपा धपोला ने क्षेत्र पंचायत सदस्य खुनौली नीमा धपोला पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह महिला मेरे कार्यालय में ज़बरदस्ती प्रवेश कर मुझे विधायक और सरकार की धौंस दिखाकर धमकाने लगी। उस समय मेरे कार्यालय में बीड़ीओ समेत 21 अन्य सदस्य मौजूद थे, कहने लगी कि मैं देखती हूँ तुम कैसे काम करती हो, अभी बुलाऊँ विधायक को यहाँ, जिसके बाद यह अपशब्दों में उतर आई। जिसके बाद मुझे मजबूरन इन्हें मेरे आफिस से बाहर जाने को कहना पड़ा। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते इनका व्यवहार अत्यंत निंदनीय था। जिसके चलते सम्मानित सदस्या द्वारा सम्मानित पद की गरिमा का मज़ाक़ उड़ाया गया। जिसके ख़िलाफ़ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
नीमा धपोला ने प्रमुख पर लगाया ग़लत तरीक़े से बजट आवंटन का आरोप –
क्षेत्र पंचायत सदस्या खुनौली नीमा धपोला ने प्रमुख पर आरोप लगाते हुये कहा कि इनके द्वारा मनमाने तरीक़े से बजट आवंटन किया जा रहा है। जिनका मनमाना रवैया बिलकुल भी बर्दाश्त नही किया जायेगा। जिसका पुरज़ोर विरोध मेरे द्वारा किया गया और भविष्य में भी लगातार किया जायेगा। प्रमुख द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार है।