कमल जगाती/नैनीताल
उत्तराखण्ड के नैनीताल में जंगल से भटककर एक काकड़(बार्किंग डियर)आ गया, जिसे घंटों की मेहनत के बाद वन विभाग की टीम ने काबू किया।
नैनीताल में मल्लीताल मस्जिद के समीप नाले में सवेरे कुछ लोगों ने एक काकड़ को देखा। कुछ लोग काकड़ को कुत्तों से खतरा देख उसे बचाने के लिए नाले में उतर गए। काफी देर मशक्कत करने के बाद ये लोग तेज तर्रार काकड़ को पकड़ने में नाकाम रहे। इसी बीच सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। वन विभाग ने तिब्बती मार्किट के नीचे बने नाले में दोनों तरफ से कांकड़ को घेर लिया। एक तरफ से हांका लगाकर कांकड़ को दूसरी तरफ खदेड़ा गया।
दूसरी तरफ पहले से मुस्तैद वनकर्मियों ने कांकड़ को दबोच लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि समीपवर्तीय जंगल से कांकड़ भटककर शहर में आ गया, जिसके पीछे आवारा कुत्ते पड गए। कांकड़ बचने के लिए नाले में उतर गया और फिर खुद बाहर नहीं निकल सका।
उधर वन विभाग के फोरेस्टर हीरा सिंह शाही ने बताया कि ये वयस्क नर कांकड़ है, जो भटककर रिहायसी क्षेत्र में आ गया। कांकड़ के कई जगह में घाव के निशान हैं और ये बुरी तरह से घायल है। इसे काबू कर लिया गया है और अब इसे इलाज के लिए रानीबाग रैस्क्यू सेंटर भेजा जाएगा।