उत्तराखंड में अपनी हरकतों को लेकर बेलगाम घूमने वाले विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की हरकतों पर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने राज्यहित में चैंपियन जैसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही की बात कही है।
दो दिनों से असलहों के साथ उत्तराखंड के बारे में अश्लील और अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के लिए आगे की राह कठिन होने जा रही है। चैंपियन अपनी हरकतों को लेकर पहले से ही तीन माह के लिए भाजपा से निलंबित हैं।
आज उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने संसद के बाहर बयान जारी किया कि खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा उत्तराखंड के बारे में कही गई अमर्यादित और अभद्र टिप्पणियों पर पार्टी कड़ा संज्ञान लेगी। चैंपियन द्वारा पांचवें सैनिक धाम कहे जाने वाले उत्तराखंड के बारे में की गई अश्लील गालियों का संज्ञान लिया जाएगा। चैंपियन द्वारा लहराये गए हथियारों का भी संज्ञान लिया जाएगा। उनके वैध अवैध होने की पुष्टि की जाएगी। उत्तराखंड में हथियार लहराने की संस्कृति को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा। उत्तराखंड की पहचान सैनिकों को पैदा करने की तैयार करने की है, न कि चैंपियन जैसों द्वारा सरेआम हथियार लहराने की। बलूनी ने कहा कि चैंपियन को कानूनी रूप से भी दंडित किया जाएगा और भारतीय जनता पार्टी से बाहर का रास्ता भी दिखाया जाएगा।
अनिल बलूनी के ऐलान के बाद कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर इसलिए भी कार्यवाही की संभावना अधिक है, क्योंकि बलूनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के विश्वसनीय लोगों में होने के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख भी हैं। देखना है कि बलूनी के इस बयान के बाद कब तक चैंपियन पर शिकंजा कसता है।
उत्तराखंड में रहकर उत्तराखंड को नहीं दे सकते हैं गाली
निरंतर विवादों में रहने वाले विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के वायरल हो रहे वीडियो पर राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख भाजपा अनिल बलूनी ने मीडिया में प्रतिक्रिया देते हुए कहा की “विधायक का व्यवहार अशोभनीय और आदर्श मर्यादा के विपरीत है, इससे स्वीकार नहीं किया जा सकता। पार्टी विधायक के इस व्यवहार की निंदा करती है और इस पर शीघ्र ही कड़ा निर्णय लेगी।
वीडियो में विधायक असली लहराते हुए उत्तराखंड को गाली देते हुए दिखाई दे रहे हैं। सांसद बलूनी ने कहा उत्तराखंड राज्य लंबे संघर्ष और बलिदानों के बाद मिला है, चैंपियन उस मर्म को नहीं जानते हैं, और न ही उनके मन में राज्य के प्रति कोई सम्मान और आदर प्रतीत होता है। उनका राज्य को गाली देना असहनीय है। पार्टी ने उनके बयान को गंभीरता से लिया है और समय आने पर पार्टी प्रभावी प्रतिक्रिया देगी।
निरंतर विवादों में रहने वाले प्रणव चैंपियन कभी तमंचे लहरा कर, कभी साथी विधायक पर अभद्र टिप्पणियां करके चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक चैनल के पत्रकार के साथ उत्तराखंड सदन दिल्ली में अभद्रता की थी। सांसद बलूनी ने कहा है की पार्टी ऐसी गुंडागर्दी की संस्कृति बर्दाश्त नहीं करती है और अपने जनप्रतिनिधियों से सभ्य शालीन और उच्च आदर्शों की अपेक्षा करती है।