डेंगू का डंक देहरादून में भी पहुंच चुका है, लेकिन शहर की तमाम सड़कों में हुए गड्ढों में जगह-जगह पानी भरा हुआ है तो वहीं पार्कों में भी तालाब बने हुए हैं। इसी पानी से डेंगू को पनाह मिल रही है। बावजूद इसके प्रशासन की चेतावनी के बाद भी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद नहीं हो पा रही हैं। जनप्रतिनिधि भी डेंगू जैसी गंभीर बीमारी को लेकर लापरवाह बने हुए हैं।
वहीं देहरादून नगर निगम के एक पार्षद ऐसे भी हैं, जो डेंगू से बचने के लिए स्कूटी पर सवार होकर स्वयं फॉगिंग कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं नेहरू कालोनी वार्ड के पार्षद विनोद नेगी की। पार्षद स्कूटी पर सवार होकर अपने वार्ड की गली-गली घूमकर डेंगू से निपटने को फॉगिंग कर रहे हैं। यही नहीं उन्होंने अपने यहांं के पार्कों को भी साफ-सुथरा बना दिया है और इन पार्कों में भी वे फॉगिंग कर रहे हैं। विनोद नेगी के इस कार्य की जहां चारों ओर खूब प्रशंसा हो रही है, वहीं अन्य वार्डों के प्रतिनिधियों को भी नेगी का यह कार्य प्रेरणा दे रहा है।