कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के नैनीताल में देर रात तीन ड्रोन देखे जाने के बाद हड़कंप मच गया। मल्लीताल के मोहन को चौराहे पर देर रात तीन ड्रोनों की आवाज से लोग अचरज में पड़ गए। ड्रोन के पंखों की तेज हवा आने के बाद ड्रोन होने की जानकारी मिली। इसी बीच ड्रोन से हरी लाइट आने से एकदम आंखें उसपर टिक गई। मल्लीताल कोतवाली पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंचीं लेकिन कुछ हासिल नहीं हो सका।
मल्लीताल नीवासी कमलेश तिवारी ने बताया कि उन्होंने घर जाते समय मोहन को चौराहे पर ड्रोन के पंखों की तेज आवाज सुनी। उन्होंने इसकी चर्चा वहां उपस्थित व्यापारियों से की। देर रात तीन ड्रोनों के चलने से क्षेत्र में कई किस्म की चर्चाओं से संशय फैल गया। कमलेश तिवारी ने बताया कि बाजार के घरों के लगभग दस फ़ीट ऊपर आसमान में उड़ते तीन ड्रोन बाजार के फोटो और वीडियो बनाता प्रतीत हो रहा था।
मल्लीताल निवासी शैलेन्द्र साह का कहना है कि ड्रोन उनके पहुंचने से पहले से उड़ रहा था, जबकी उनके पहुंचने के पांच से सात मिनट बाद तक उड़ता रहा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हल्का कोहरा होने के कारण ड्रोन कुछ देर बाद कोहरे में गायब हो गया। उन्हें उस क्षेत्र में ड्रोन के हैंडलर को नहीं देखा।
इस मसले पर जब कोतवाल अशोक कुमार को जानकारी दी गई तो उन्होंने तत्काल पुलिस स्टाफ को मौके पर भेजा। लेकिन काफी देर इंतजार करने के बाद भी ड्रोन और उसके हैंडलर का कुछ अता पता नहीं चल सका। उन्होंने बताया कि 250 ग्राम से कम वजन के ड्रोन बिना अनुमति और इससे ज्यादा वजन के ड्रोनों के लिए प्रशासन व पुलिस से अनुमति लेनी पड़ती है।